iPhone जितनी लंबी! कैलिफोर्निया की इस लड़की की जीभ देख लोगों को आ गई Venom की याद
Longest tongue: कैलिफोर्निया की एक लड़की अपनी असाधारण लंबी जीभ के कारण चर्चा में हैं. उसकी जीभ 9.75 सेंटीमीटर (3.8 इंच) लंबी है, जो औसत मानव जीभ से लगभग दोगुनी है. इस अनोखी विशेषता के कारण उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में महिला वर्ग में 'सबसे लंबी जीभ' का खिताब मिला है.

Longest tongue: कैलिफोर्निया की एक छात्रा चैनल टैपर अपनी असाधारण लंबी जीभ के कारण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उसकी जीभ की लंबाई 9.75 सेंटीमीटर (3.8 इंच) है, जो औसत मानव जीभ से लगभग दोगुनी लंबी है. इस अद्भुत विशेषता के कारण उसे 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में "महिला वर्ग में सबसे लंबी जीभ" के खिताब से नवाजा गया.
टैपर अपनी अनोखी विशेषता को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं और लोगों की प्रतिक्रियाओं का भरपूर आनंद उठाती हैं. उसने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे तब सबसे ज्यादा मजा आता है जब लोग मेरी जीभ देखकर डर के मारे चिल्ला पड़ते हैं."
iPhone जितनी लंबी है चैनल टैपर की जीभ
चैनल टैपर की जीभ की लंबाई एक iPhone के बराबर मानी जा सकती है. यह असामान्य विशेषता उन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय बना चुकी है, जहां उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए टैपर ने कई बार अपनी जीभ का प्रदर्शन किया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएशन्स
टैपर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने कहा, "मैं तो इसे कभी दिखाना भी पसंद नहीं करूंगा," जबकि दूसरे ने उनकी तुलना मार्वल के प्रसिद्ध किरदार Venom से कर दी.
अपनी अनोखी पहचान पर गर्व करती हैं टैपर
टैपर को अपनी अनोखी पहचान से बेहद लगाव है और वे इसे खुलकर अपनाती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी छोटी-छोटी मजेदार और अनोखी चीजें करना पसंद है. यही कारण है कि मेरी जीभ मेरे लिए सबसे खास बन जाती है- जब मैं इससे कुछ हटकर कर सकती हूं." उन्होंने आगे बताया, "गिनीज रिकॉर्ड होल्डर होने का मेरा पसंदीदा हिस्सा यह है कि मैं दुनिया भर में यात्रा कर सकती हूं और अन्य रिकॉर्ड धारकों से मिल सकती हूं."
पुरुषों में सबसे लंबी जीभ का रिकॉर्ड
जहां महिलाओं में यह रिकॉर्ड चैनल टैपर के नाम है, वहीं पुरुषों में सबसे लंबी जीभ का रिकॉर्ड अमेरिका के निक स्टोएबरल के नाम दर्ज है. उनकी जीभ की लंबाई 10.1 सेंटीमीटर (3.97 इंच) है, जो इतनी लंबी है कि वह अपने कोहनी को भी चाट सकते हैं.