अपनी Virginity वापस पाना चाहती है ये लड़की, 16 लाख खर्च करने के लिए तैयार

Weird News: अपनी सेल्फ एस्टीम और आत्मविश्वास पाने के लिए लोग सब कुछ करने के लिए तैयार है. ब्राजील की एक 23 साल की लड़की अपनी वर्जिनिटी वापस पाने के लिए 16 लाख रुपए खर्च करने जा रही है. रवेना हैनीली नाम की इस लड़की का मानना है कि सर्जरी उसके आत्म-सम्मान को बहाल करने और उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को नए सिरे से शुरू करने का एक जरिया है.

calender

Weird News: ब्राजील की 23 वर्षीय रवेना हैनीली ने अपनी वर्जिनिटी वापस पाने के लिए सर्जरी करवाने का फैसला किया है. इसके लिए वह 16 लाख रुपये खर्च करने को तैयार हैं. रवेना का मानना है कि यह सर्जरी उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को वापस लाने का जरिया बनेगी और उसके जीवन में एक नई शुरुआत करेगी. 

हाइमेनोप्लास्टी हाइमन (योनि झिल्ली) को दोबारा ठीक करने की एक सर्जरी है. इसमें हाइमन के फटे हिस्सों को घुलनशील टांकों से सिल दिया जाता है. रवेना का यह फैसला उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने के इरादे से लिया गया है. 

वर्जिनिटी वापस पाना चाहती है लड़की

रवेना के इंस्टाग्राम पर 2.66 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उसने कहा, "यह सर्जरी मेरे लिए खास है. मैं फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं. यह मेरे आत्मसम्मान और गहरे व्यक्तिगत कारणों से जुड़ा है."

आलोचनाओं का करना पड़ रहा सामना

इस सर्जरी के फैसले को लेकर रवेना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, हर कोई इस तरह के फैसलों को समझ नहीं पाता. हमें दूसरों के निजी फैसलों का सम्मान करना सीखना चाहिए."

हाइमेनोप्लास्टी के जोखिम

लंदन स्थित मेडिसनल क्लिनिक की सीईओ डॉ. हाना सालुसोलिया ने हाइमेनोप्लास्टी के जोखिम और नैतिक जटिलताओं पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा, "यह प्रक्रिया सिर्फ प्रतीकात्मक है और वर्जिनिटी को असल में बहाल नहीं करती. इसमें संक्रमण, निशान और अनियमित उपचार जैसे जोखिम होते हैं."

अपने फैसले पर अडिग है रवेना

आलोचनाओं और जोखिमों के बावजूद रवेना अपने फैसले पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि वह सर्जरी के बाद सभी जरूरी सावधानियां बरतेंगी, जिसमें शारीरिक गतिविधियों और अंतरंगता से परहेज शामिल है. First Updated : Thursday, 05 December 2024