ये है पाकिस्तान की सबसे महंगी ट्रेन, जानें वंदे भारत के मुकाबले कितना है दम?

Pakistan's most expensive train: पाकिस्तान में लग्जरी ट्रेनों की ज्यादा चर्चा नहीं होती, लेकिन तेजगाम एक्सप्रेस को वहां की सबसे महंगी और आरामदायक ट्रेन माना जाता है. यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी के बीच सफर करती है और अपनी विशेष सुविधाओं के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. हालांकि, जब इसकी तुलना भारत की हाई-टेक और प्रीमियम ट्रेनों से की जाती है, तो यह कितनी प्रतिस्पर्धी है, यह एक बड़ा सवाल है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan's most expensive train: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आमतौर पर ट्रेनों की सुविधाओं पर ज्यादा चर्चा नहीं होती. लेकिन तेजगाम एक्सप्रेस को पाकिस्तान की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन माना जाता है. यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी तक सफर कराती है और अपनी आधुनिक सेवाओं के कारण सुर्खियों में बनी रहती है.

तेजगाम एक्सप्रेस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी और यह पाकिस्तान रेलवे की सबसे पुरानी और लोकप्रिय ट्रेनों में से एक मानी जाती है. पहले यह कराची से पेशावर तक चलती थी, लेकिन बाद में इसका रूट बदलकर कराची से रावलपिंडी कर दिया गया. 

तेजगाम एक्सप्रेस की विशेषताएं

इस ट्रेन में अलग-अलग क्लास के कोच उपलब्ध हैं, जिनमें इकॉनमी, एसी स्टैंडर्ड, एसी बिजनेस और एसी स्लीपर शामिल हैं. लेकिन जो इसे खास बनाता है, वह है इसका प्रीमियम लाउंज. इस लाउंज को एक होटल जैसी लग्जरी देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है. प्रीमियम लाउंज में यात्रियों को सोफा-स्टाइल सीटिंग, शानदार पर्दे, झूमर और महंगे कालीनों के साथ एक शाही अनुभव मिलता है. इसके अलावा, ट्रेन में प्रीमियम डाइनिंग सर्विस भी दी जाती है, जिसमें यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जाता है. मई 2024 में, पाकिस्तान रेलवे ने इस ट्रेन में एक नया डाइनिंग सिस्टम लागू किया, जिससे सफर और भी आरामदायक हो गया.

वंदे भारत को कहां तक देती है टक्कर?

अगर तेजगाम एक्सप्रेस की तुलना भारत की हाई-एंड ट्रेनों से करें, तो यह अभी भी काफी पीछे नजर आती है. भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस न सिर्फ सुविधाओं में बल्कि स्पीड और टेक्नोलॉजी के मामले में भी आगे हैं. तेजगाम एक्सप्रेस में जरूर प्रीमियम सेवाएं दी जाती हैं, लेकिन भारतीय ट्रेनों की क्वालिटी और सर्विस से यह अभी काफी दूर है.

पाकिस्तान रेलवे का यह प्रयास सराहनीय है कि वह यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, अगर इसे असली लग्जरी ट्रेन बनना है, तो अभी और सुधार की जरूरत होगी. अगर भारत की महाराजा एक्सप्रेस जैसी सुपर-लक्जरी ट्रेनों से तुलना करें, तो तेजगाम एक्सप्रेस अभी काफी पीछे है. इसे भारतीय रेल व्यवस्था से टक्कर लेने के लिए स्पीड, सर्विस और टेक्नोलॉजी में और उन्नति करनी होगी.

calender
03 April 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag