'यह शर्मनाक है', दुर्गा पूजा में अश्लील कपड़े पहनकर पहुंची मॉडल्स तो मच गया बवाल

Viral News: मिस कोलकाता के नाम से मशहूर हेमोश्री भद्रा और सन्नति मित्रा को दुर्गा पूजा समारोह के दौरान आपत्तिजनक कपड़ों में पोज देते हुए देखा गया. दोनों मॉडल्स, जो आमतौर पर अपने सोशल मीडिया पर आकर्षक और बोल्ड पोस्ट के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने पंडाल में क्लीवेज दिखाने वाला क्रॉप टॉप, ब्रालेट और डीप थाई कट गाउन पहनकर तस्वीरें साझा कीं. जिसके बाद बवाल मच गया.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Viral News: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान दो मॉडल्स द्वारा पहने गए पारंपरिक से हटकर कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है. इस घटना में मिस कोलकाता के नाम से मशहूर हेमोश्री भद्रा और सन्नति मित्रा को देवी पंडाल में आपत्तिजनक कपड़ों में पोज देते हुए देखा गया. दोनों मॉडल्स, जो आमतौर पर अपने सोशल मीडिया पर आकर्षक और बोल्ड पोस्ट के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने पंडाल में क्लीवेज दिखाने वाला क्रॉप टॉप, ब्रालेट और डीप थाई कट गाउन पहनकर तस्वीरें साझा कीं. इन कपड़ों को दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजन के लिए अनुचित माना गया.  

उन्होंने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा कि यह बहुत विद्रोही था, हमने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव है, एक लड़की होने के नाते हम हमेशा जानते थे कि हमारा शरीर 'बुरा' है, लेकिन जीवन ऐसा ही है, यह नए उदाहरण और अनुभव देता है.'

ट्रोलिंग और आलोचना

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही यूजर्स ने इन मॉडल्स को जमकर ट्रोल किया. कई यूजर्स ने उनके पहनावे और पंडाल में जूते पहनकर जाने के लिए आलोचना की.  एक यूजर ने लिखा, 'पूजा मंडप पर इस तरह की अश्लीलता बंद करो. यह शर्मनाक है.' वहीं, अन्य ने धार्मिक स्थल पर जूते पहनने को लेकर भी सवाल उठाए और इसे अनुचित बताया. 

धार्मिक भावनाएं आहत हुईं 

लोगों ने पंडाल में उनके इस कृत्य को अपमानजनक बताते हुए निंदा की और कहा कि इस तरह के व्यवहार से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.  कई यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या मॉडल्स को धार्मिक स्थलों पर उपयुक्त व्यवहार का ज्ञान है. वहीं के ने लिखा कि चप्पल पहनकर तुम लोग नगर भगवान के पास जा रहे हो, शर्म आना चाहिए तुम लोगों को कैसी लड़की हो रे तुम लोग दिमाग नहीं है (तुम जूते पहनकर भगवान के पास जा रही हो, कुछ शर्म करो. तुम कैसी लड़कियां हो? क्या तुम्हारे पास दिमाग नहीं है?)

calender
13 October 2024, 08:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो