अब इस शराब में पाएंगे अंतरिक्ष का स्वाद, मिलेगी ये खास चीज

इस संसार में वैसे तो कई प्रकार की शराब उपलब्ध है. लोग अपने मन के मुताबिक शराब का ब्रांड देख कर पीते हैं, कुछ शराब की बोतल काफी सस्ते में मिल जाती है कुछ शराब की बोतल महंगी में होती है,

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

इस संसार में वैसे तो कई प्रकार की शराब उपलब्ध है. लोग अपने मन के मुताबिक शराब का ब्रांड देख कर पीते हैं, कुछ शराब की बोतल काफी सस्ते में मिल जाती है कुछ शराब की बोतल महंगी में होती है, कुछ शराब ऐसी होती है जिन्हे सब लोग खरीब सकते है तो कुछ शराब ऐसी होती हैं जिन्हें केवल करोड़पती ही खरीद पाते हैं. इसका कारण है उनकी कीमत मंहगी होती है, वहीं कई बार शराब की ऐसी बोतलें देखने को मिल जो काफी देखने में दुर्लभ होती है. इस बीच एक ऐसी ही शराब चर्चा में है जो चर्चा में है जिसे ‘शूटिंग स्टार वोदका’ नाम दिया गया है. इस शराब की खासियत ये है कि इसमें अंतरिक्ष से आई एक खास चीज मिलाई गई है और इसी चीज ने इसे अनोखा बना दिया है.

न्यूयॉर्क रिपोट्र के मुताबिक इस वोदका में साल 1977 में खोजे गए एक उल्कापिंड की चट्टानों का मिश्रण मिलाया गया है. इसे पहले किसी ओर नाम से जाना जाता था. जिसे अंतरिक्ष चट्टान के साथ मिलाया गया है. जिसके कारण वोटका का टेस्ट एकदम खास बना दिया गया है.  ये खास शराब बीते शुक्रवार को अमेरिका पहुंची और इसे पेगासस डिस्टिलरी की तरफ से लॉन्च किया गया. दरअसल, पेगासस डिस्टिलरी एक प्रीमियम ऑर्गेनिक स्पिरिट्स ब्रांड है, जिसकी स्थापना साल 2021 में फ्रांस के बरगंडी क्षेत्र में की गई थी और इसका नाम आकाश के सबसे बड़े तारामंडलों में से एक के नाम पर रखा गया था.

यह वोदका शुध्द गेहूं और वनस्पति से बनाई गई है. इसे बनाने के लिए 150 मीटर नीचे कुएं से शुद्ध झरने के पानी के साथ एक महीने की अवधि में स्पिरिट को कम किया जाता है और इटली के टेराकोटा एम्फोरा में कम से कम एक साल के लिए रखा जाता है.यह एक उल्कापिंड लटका हुआ है. जो वोटका के असाधारण स्वाद और संरचना प्रदान करता है. इसका स्वाद हल्का मीठा होता है. वहीं अगर इस शराब की कीमत की बात करें तो 4,806 बोतलें ही अब तक बनाई गई है, जिसकी कीमत 180 डॉलर यानी करीब 15 हजार रुपये से लेकर 200 डॉलर यानी करीब साढ़े 16 हजार रुपये रखी गई है.

calender
04 May 2024, 10:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो