आज के दौर में कई लोग फास्ट फूड का सेवन और व्यायाम से दूरी बनाकर खराब लाइफस्टाइल का शिकार हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका फिटनेस को लेकर जुनून इतना ज्यादा है कि वो अपने जीवन का अहम हिस्सा के रूप में इसे देखते हैं. इसमें ज्यादातर मॉडल शामिल होती हैं, जो अपने फिजीक पर खास ध्यान देती हैं.
ब्राजील की एक मॉडल, कैरोल रोसलिन ने फिटनेस के इस क्रेज को एक नई ऊंचाई दी है. वह अपने शरीर के एक 'खास हिस्से' को बनाए रखने के लिए हर महीने अपने निजी ट्रेनर को 3 लाख रुपये देती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैरोल रोसलिन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा 'सबसे परफेक्ट फीमेल बॉडी' वाली महिला के रूप में चुना गया. यह खिताब प्लेबॉय ऑस्ट्रेलिया द्वारा AI तकनीक का उपयोग करके दिया गया. साओ पाउलो की रहने वाली 25 साल की कैरोल रोसलिन ने इस उपलब्धि के बाद एक नया बयान दिया, जो फिर से सुर्खियां बटोर रहा है.
कैरोल रोसलिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने हिप्स को परफेक्ट शेप में बनाए रखने के लिए एक फिटनेस ट्रेनर को हायर किया है. उनका यह ट्रेनर खासतौर पर उनके हिप्स पर ध्यान देता है.
रोसलिन हर हफ्ते 2,500 स्क्वाट्स करती हैं और उनका ट्रेनर उनकी वर्कआउट प्रक्रिया को मॉनिटर करता है. उनका फिटनेस रूटीन स्क्वाट-फोकस्ड वर्कआउट और वेट ट्रेनिंग के बीच बदलता रहता है. इसके अलावा, वह अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान देती हैं. जिसमें चिकन, मछली, कार्बोहाइड्रेट (जैसे ओट्स और अनाज), हरी सब्जियां और फल शामिल हैं.
कैरोल रोसलिन ने कहा कि 'सबसे परफेक्ट फीमेल बॉडी' का खिताब मिलने के बाद वह अपनी फिटनेस पर और मेहनत करने के लिए प्रेरित हुई हैं. उनका मानना है कि फिटनेस ट्रेनर और सही डाइट के जरिए वह अपने लक्ष्य को और जल्दी हासिल कर सकती हैं.