रोजाना फ्लाइट से ऑफिस जाता है ये शख्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

viral News: जर्मनी का रहने वाला एक शख्स अपनी यात्रा के लिए बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. जो ऑफिस जाने के लिए बस, मेट्रो नहीं बल्कि फ्लाइट का इस्तेमाल करता है. हां ये सुनकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे. लेकिन ये बिल्कुल सच है.

calender

Viral News: ऑफिस जाने के लिए अक्सर लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी बस में धक्के, सड़कों पर भारी जाम, मेट्रो में खड़े-खड़े सफर करना. वहीं जिन लोगों के पास खुद की गाड़ियां या बाइक होती हैं उनके लिए सफर कर ऑफिस पहुंचना औरों के मुकाबले आसान होता है. इस बीच एक ऐसा ही शख्स अपनी यात्रा के लिए बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. जो ऑफिस जाने के लिए बस, मेट्रो नहीं बल्कि फ्लाइट का इस्तेमाल करता है. हां ये सुनकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे. लेकिन ये बिल्कुल सच है. 

फ्लाइट से सफर कर हर रोज ऑफिस जाने वाले इस शख्स का नाम सेब है. वह जर्मनी के रहने वाला है. लेकिन जॉब ब्रिटेन में करता हैं. वह एक टिकटॉकर भी हैं. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सेब जर्मनी के हैम्बर्ग से लंदन के कैनरी घाट तक की यात्रा रोजाना करता है और उसे टिकटॉक पर शेयर करता है. इस सफर के दौरान उसे लगभग 5 घंटे का समय लगता है. वहीं जब लोग सेब से पूछते हैं कि वह हर रोज हैम्बर्ग से लंदन फ्लाइट से सफर कर ऑफिस क्यों आते-जाते हैं तो शख्स का जवाब सुन सब हैरान रह जाते हैं. 

फ्लाइट से सफर कर ऑफिस जाने के पीछे बताई ये वजह

लंदन में रहना सबके बस की बात नहीं हैं यह पर जीवनयापन करना बेहद ही महंगा है. वहीं सेब बताता है कि वह पैसा बचाने के लिए फ्लाइट से यात्रा नहीं करते, बल्कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से आते-जाते हैं, जो हैम्बर्ग में रहती है. टिकटॉक पर शेयर किए अपने एक वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वह शाम के 5 बजे कैनरी व्हार्फ स्थित अपने ऑफिस से निकले और दो ट्रेनें लेने के एक घंटे बाद हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचे. फिर अपनी फ्लाइट के रवाना होने से एक घंटा पहले वह कुछ खाना लेते हैं और उसके बाद अपनी फ्लाइट में जाकर बैठ जाते हैं.

इतने देशों की यात्रा कर पहुंचता है ऑफिस 

सेब के अनुसार, उन्हें फ्लाइट लेने से पहले कुल चार ट्रेनों में सफर करना पड़ता. हालांकि उन्होंने महीने में चार दिन के लिए लंदन में  भी रुकना  पड़ता है, लेकिन इसके अलावा वो हर दिन ऑफिस आने-जाने के लिए जर्मनी और ब्रिटेन दोनों देशों के बीच यात्रा करते हैं. First Updated : Tuesday, 30 April 2024