थियेटर में मूवी देखने आये इस शख्स ने अपना लैपटॉप खोलकर कुछ ऐसा किया, जिसे देख सभी लोग हो गए हैरान , वीडियो वायरल

आप देख सकते हैं की वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स मूवी के दौरान थियेटर में अपने ऑफिस का काम करने में लगा हुआ है।

हाइलाइट

  • जहां सभी लोग मूवी को एन्जॉय कर रहें हैं वहीं यह बेचारा शख्स यहाँ भी 'Work From Theatre' कर रहा है।

थिएटर में मूवी देखना तो सभी को पसंद होता है। लोग अपने दोस्तों , परिवार या फिर अपने पार्टनर के साथ मूवी देखने जाते हैं। जिससे वह लोग साथ में मिलकर एक क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। यदि मूवी आपकी पसंद की होती ध्यान केवल मूवी पर ही जाता है, लोग अपना काम कुछ समय के लिए भूलकर इस समय को एन्जॉय करते हैं।

लेकिन क्या हो अगर मूवी के समय आपका बॉस ऑफिस का ही काम पकड़ा दे, तो आप ऐसे में क्या करेंगे। मजबूरन आपको वह काम करना ही पड़ेगा और मूवी के पैसे दिए हैं तो मूवी भी देखनी होगी। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आये हैं, जहाँ एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देख मौजूद लोग मूवी छोड़ उसे ही देखने लगे। 

सिनेमाघर में शख्स करने लगा Work From Theatre

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की, एक थियेटर में मूवी चल रही है लेकिन उसमें एक शख्स मूवी देखने की जगह अँधेरे में लैपटॉप खोलकर अपने ऑफिस के काम करता नज़र आ रहा है। जहां सभी लोग मूवी को एन्जॉय कर रहें हैं वहीं यह बेचारा शख्स यहाँ भी  'Work From Theatre' कर रहा है। आस - पास के लोग उसे देख काफी हैरान हो रहें हैं। वह शख्स काम में इतना ज़्यादा बीजी है की उस पल को ठीक से एन्जॉय भी नहीं कर पा रहा है। 

लोगों ने किया खूब पसंद 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ लोगों ने बड़े ही बड़ -चढ़कर कमैंट्स किये हैं। यह वीडियो बेंगलुरु के एक सिनेमाघर का है। जिसको  bangalore_malayalis नाम के यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद से इस वीडियो को जमकर लोग शेयर कर रहें हैं और खूब पसंद भी कर रहें हैं। अब तक इस वीडियो पर कुछ ही समय के अंदर - अंदर ही 47. 153 लाइक्स आ चुके हैं। 


 

calender
02 May 2023, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो