इस महिला ने कर दिखाया अजीबोगरीब कारनामा, अपनी आंखों को बाहर निकालकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Eye Popping Video: इंटरनेट पर एक महिला चर्चा का विषय बन गई हैं, जब उसने अपना कारनामा दिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस महिला का नाम किम गुडमैन हैं, जो अपनी आंखों को इस कदर बाहर निकालती हैं कि जो भी देखता है वो हैरान रह जाता है.
Eye Popping Video: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ऐसे लोगों का नाम शामिल किया जाता हैं जो अपने अलग, अनोखे कारनामों से दुनिया को चौंका देते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सुना है कि कोई महिला अपनी आंखों को बाहर निकाल सकती है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन ये सच है. इस महिला का नाम है किम गुडमैन, जिनका कारनामा देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. इतना ही नहीं, महिला ने अपना कारनामा दिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
कौन हैं किम गुडमैन?
किम गुडमैन एक ऐसी महिला हैं, जो अपनी आंखों को असामान्य रूप से बाहर निकाल सकती हैं. उनका यह अनोखा हुनर देखकर लोग दंग रह जाते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक सेट पर, किम ने अपनी इस खास क्षमता का प्रदर्शन किया. भीड़ में मौजूद लोगों की शुरुआत में चीख निकल गई, लेकिन बाद में तालियों की आवाज गूंजने लगी.
कैसे करती हैं काम?
किम गुडमैन से जब पूछा गया कि वह अपनी आंखों को इस तरह बाहर कैसे निकाल पाती हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे खुद नहीं पता. यह मेरी आंखों पर मेरा पूरा नियंत्रण है, जिसकी वजह से मैं ऐसा कर पाती हूं." यह हुनर सुनने में जितना अजीब लगता है, देखने में उतना ही हैरान कर देने वाला है.
कितना बाहर निकाल लेती हैं आंखें?
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान उनकी आंखों का मापन किया गया. माप के अनुसार, किम अपनी आंखों को 11 मिलीमीटर (0.43 इंच) तक बाहर निकाल सकती हैं. ये सुनकर और देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है.
आंखों के सेंसिटिव होने के बावजूद अनोखी क्षमता
आंखें हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होती हैं. इसीलिए किम गुडमैन का यह कारनामा और भी आश्चर्यजनक है. उनकी यह अनोखी प्रतिभा उन्हें दुनिया में अलग पहचान दिलाती है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इस कारनामे को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कारनामा क्यों है खास?
ये कारनामा इसलिए खास है क्योंकि यह सामान्य इंसानी क्षमताओं से परे है. इसे देख पता लग रहा है कि इंसान का शरीर कितनी अद्भुत चीजें कर सकता है. किम गुडमैन का नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, जिसके बाद वो चर्चा का विषय बन गई है.