मर्दों को जलील कर लाखों कमाती है ये महिला, एक बार में वसूलती है 17 लाख रुपये
सोशल मीडिया के इस दौर में जहां लोग अपनी कला और टैलेंट से नाम कमा रहे हैं, वहीं 30 वर्षीय टिफनी सैंटॉस (Tyffany Santos) नाम की एक महिला ने अपनी अनोखी प्रोफेशन से सबको चौंका दिया है. वह एक 'ह्यूमिलिएशन एक्सपर्ट' हैं, जो पुरुषों को जलील करके उनसे मोटी रकम वसूलती हैं. कुछ मर्द खुद टिफनी से अपमानित होने की मांग करते हैं, जिसे वह अजीबोगरीब अंदाज में पूरा करती हैं.

आज के दौर में सोशल मीडिया ने लोगों को न सिर्फ अपनी पहचान बनाने का मौका दिया है बल्कि ऐसे-ऐसे पेशे उभरकर सामने आए हैं जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं गया था. कुछ लोग अपनी कला और टैलेंट से नाम कमा रहे हैं, तो कुछ अपने हटकर अंदाज से लोगों को हैरान कर रहे हैं. एक ऐसी ही महिला की कहानी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है, जो पुरुषों को जलील कर उनसे मोटी रकम वसूलती है.
यह महिला कोई आम सोशल मीडिया यूजर नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल 'ह्यूमिलिएशन एक्सपर्ट' है. यानी यह लोगों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करती है. और इसके लिए उन्हें लोग लाखों रुपये चुकाते हैं. सुनने में अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन इस महिला की कमाई का तरीका वाकई चौंकाने वाला है.
जलील करने वाली महिला जिसने बनाई नई पहचान
30 वर्षीय टिफनी सैंटॉस (Tyffany Santos) का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. टिफनी उन महिलाओं में से हैं जिन्होंने समाज की पारंपरिक सोच से हटकर एक अलग रास्ता चुना और उसी से मोटी कमाई भी कर रही हैं. दरअसल टिफनी मर्दों को जलील करती हैं और इसके बदले उनसे पैसे लेती हैं. इतना ही नहीं, इस पूरी प्रक्रिया की तस्वीरें और वीडियो भी बनती हैं, जिन्हें वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
मर्द खुद करते हैं जलील होने की मांग
टिफनी को लेकर 'नीड टू नो' (Need to Know) वेबसाइट ने एक रिपोर्ट छापी है. इसमें बताया गया है कि कई पुरुषों के अंदर खूबसूरत और बोल्ड महिलाओं से जलील होने की गुप्त इच्छा होती है, जो समय के साथ एक सनक में बदल जाती है. ऐसे ही लोगों के लिए टिफनी एक ‘फैंटेसी फुलफिलर’ बन जाती हैं. ये पुरुष खुद टिफनी से संपर्क करते हैं और उसे पैसे देकर अपमानित होने की अजीबोगरीब मांगें करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल
हाल ही में टिफनी ने एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में एक शख्स ने टिफनी से कहा कि वह उसे कुत्ते की तरह गले में पट्टा डालकर सड़क पर घुमाएं. टिफनी ने उसकी डिमांड पूरी की और अजीब कपड़े पहनकर उस शख्स की डोरी पकड़कर रोड पर टहलती नजर आईं. यह दृश्य देख लोग दंग रह गए.
8 लाख से 17 लाख तक लेती हैं चार्ज
टिफनी बताती हैं कि वह हर डिमांड को स्वीकार नहीं करतीं, लेकिन जिनमें उसे कोई परेशानी नहीं होती, उन्हें पूरा करके पैसे कमाती हैं. “कई फैन अपनी कल्पनाएं मेरे साथ शेयर करते हैं, और मैं उन्हें पूरा करती हूं,” टिफनी ने कहा. इसके बदले वह 8 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
टिफनी की यह अनोखी प्रोफेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग उनके आत्मविश्वास और खुलेपन की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग हैरान हैं कि इस तरह के काम से भी कोई इतनी बड़ी कमाई कर सकता है. लेकिन टिफनी अपने फैसले को लेकर स्पष्ट हैं. वह वही काम करती हैं जिससे उन्हें खुशी और आज़ादी दोनों मिलती हैं.