इस महिला के पास हैं 2 Vagina, पहले आती थी शर्म अब उसी की बदौलत कमाती है करोड़ों

Weird News: कई बार लोग अनूठी शारीरिक स्थिति के साथ पैदा होते हैं, ब्रिटेन की रहने वाली ये महिला 2 वजाइना के साथ पैदा हुई थी. एनी चार्लोट नाम की इस महिला ने बताया कि शुरुआत में उसे अपनी इस स्थिति पर शर्म आती थी लेकिन बाद में उसने इसकी मदद से करोड़ों रुपए भी कमाए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weird News: ब्रिटेन की 26 वर्षीय एनी चार्लोट का जन्म दुर्लभ शारीरिक स्थिति 'गर्भाशय डिडेलफिस' के साथ हुआ था. दो योनियों, दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा के साथ जन्म लेने वाली एनी ने इसे अपने आत्मविश्वास और करियर में बदल दिया. 

शुरुआती दिनों में अपनी स्थिति को लेकर एनी शर्मिंदा महसूस करती थीं, लेकिन अब इसे खुले दिल से अपनाकर एक मिसाल कायम कर रही हैं. आज वो इसकी बदौलत हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं और अब तक 1 मिलियन पाउंड (करीब 10 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं.

2 योनि के साथ पैदा हुई थी

एनी को 16 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें 'गर्भाशय डिडेलफिस' है. यह स्थिति तब सामने आई जब वह मिरेना कॉइल लगवाने डॉक्टर के पास गईं. जांच के दौरान, डॉक्टर ने बताया कि उनके पास दो योनि, दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा हैं. इस निदान के बाद, एनी ने अपने शरीर और मेडिकल सिस्टम को समझने के लिए एक दशक का संघर्ष किया.

पहले आती थी शर्म

शुरुआत में, एनी ने अपनी इस स्थिति को शर्मनाक माना और सर्जरी की संभावना पर विचार किया. लेकिन डॉक्टरों ने इसे गैरजरूरी बताते हुए सर्जरी से मना कर दिया. अब एनी खुश हैं कि उन्होंने इसे स्वाभाविक रूप से अपनाया.

OnlyFans ने बदली किस्मत

एनी ने अपनी अनूठी स्थिति को OnlyFans पर अपने कंटेंट का हिस्सा बनाया. उनकी प्रोफाइल पर खासतौर से इसे लेकर जिज्ञासु प्रशंसक उनसे सवाल करते हैं. वह न केवल यौन सामग्री बल्कि महिला शरीर रचना से जुड़े तथ्यों पर भी जागरूकता फैलाती हैं. एनी का कहना है, "यह जीवन बदलने वाला है. मैंने पिछले दो सालों में 1 मिलियन पाउंड कमाए हैं. अब मैं बचत, निवेश और आरामदायक जीवन जीने में सक्षम हूं."

कैसे रिएक्ट करते है लोग?

एनी ने बताया कि उनकी स्थिति के बारे में जानने पर पुरुषों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग होती हैं. कुछ इसे अद्भुत मानते हैं और इसके बारे में अधिक जानने की उत्सुकता दिखाते हैं, जबकि कुछ इसे देखकर डर भी जाते हैं.

calender
29 November 2024, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो