250 बच्चों का मां है ये महिला, हर वक्त रहती है देखभाल में बिजी!

ऑस्ट्रेलियाई की एक महिला 250 बच्चों की मां हैं. वो अपना पूरा टाइम इन्हें देखभाल करने में बिताती हैं. महिला का पूरा घर बच्चों से भरा हुआ है. हालांकि ये बच्चे असली नहीं बल्की सिलिकॉन की रिबॉर्न डॉल्स हैं.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

बच्चों के साथ खेलना और उनकी देखभाल करना सभी को अच्छा लगता है. जब घर में बच्चे का जन्म होता है, तो मां अपने कई साल उस बच्चे के साथ खेलते-कूदते और उसे प्यार करते हुए बिताती है. जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, कई बार उनकी कमी खलने लगती है. कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ ऑस्ट्रेलिया की एक महिला सिल्विया हेस्ज़ेर्टेरेनियोवा के साथ, जिन्होंने इस कमी को दूर करने का अनोखा तरीका खोजा.

दरअसल, इस महिला ने अपने घर को 250 बच्चों से भर दिया है, लेकिन ये बच्चे असली नहीं, बल्कि सिलिकॉन की रिबॉर्न डॉल्स हैं. 5 बच्चों की मां होने के बावजूद, सिल्विया अब अपने 250 'बच्चों' की देखभाल में व्यस्त रहती हैं. यह कहानी सुनने में अजीब लगती है, लेकिन यह सिल्विया के लिए उनके जीवन का एक नया अध्याय है.

ऑनलाइन मंगाए बच्चे

सिल्विया के लिए यह सब तब शुरू हुआ जब उनकी बेटियों ने उनके जन्मदिन पर एक सिलिकॉन की बच्ची गिफ्ट की. उन्होंने बताया कि पहले वे रिबॉर्न डॉल्स के बारे में केवल सुना करती थीं, लेकिन अब जब उन्होंने खुद एक डॉल देखी, तो उनकी रुचि बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ईबे साइट से और डॉल्स ऑर्डर की. धीरे-धीरे, उनका यह कलेक्शन बढ़ते-बढ़ते 250 तक पहुंच गया.

पूरा दिन करती हैं देखभाल

सिल्विया सिर्फ डॉल्स की खरीदारी नहीं करतीं, बल्कि उन्होंने खुद भी डॉल्स बनाना शुरू कर दिया. उनके घर में अब न केवल डॉल्स हैं, बल्कि उनकी बेटियां भी उनकी देखभाल में मदद करती हैं. वे इन्हें नहलाती हैं, कपड़े बदलती हैं. सिल्विया बताती हैं कि वे इन डॉल्स को कैंपिंग, हॉर्स राइडिंग और रेस्टोरेंट में भी लेकर जाती हैं, जैसे कि ये असली बच्चे हो.

खुशी के लिए करती हैं ये काम

सिल्विया के लिए इन डॉल्स की देखभाल करना एक मानसिक थेरेपी जैसा है. वे बताती हैं कि लोग उनके बनाए डॉल्स के ऑर्डर भी देते हैं, खासकर मानसिक रोगियों के लिए. इस अनोखे कलेक्शन ने उन्हें न केवल व्यस्त रखा है, बल्कि उन्हें खुशी भी दी है. सिल्विया का यह कदम एक तरह से उनके जीवन की कमी को पूरा करने का प्रयास है. जहां कई लोग बच्चों के साथ बिताए समय को याद करते हैं, वहीं सिल्विया ने अपनी कल्पनाओं को साकार करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है.

calender
01 November 2024, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो