'Elon Musk मैं अपने बच्चे को मंगल ग्रह पर जन्म देना चाहती हूं', महिला की अनोखी ख्वाहिश ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Weird News: ब्रिटेन की एक महिला ने मंगल ग्रह पर अपने बच्चे को जन्म देने की ख्वाहिश जाहिर की है. इसके लिए उसने एलन मस्क से मदद मांगी है. फेमस ओनलीफैंस स्टार मंगल ग्रह की पहली मां बनने में वे एलन मस्क को अपना साथी मानती है. एल्सा थोरा ने एलन मस्क को लेकर कहा है कि वे मंगल ग्रह पर उनके "एडम" बनें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weird News: ब्रिटेन की एक मॉडल ने अपनी अनोखी ख्वाहिश से इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. इस महिला का सपना है कि वह मंगल ग्रह पर बच्चे को जन्म देने वाली पहली इंसान बनें. एल्सा थोरा नाम की ये मॉडल पहले भी ऐसी अजीबोगरीब इच्छाओं को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. हाल ही में एल्सा ने एलन मस्क से इस सपने को पूरा करने की गुजारिश की है.

एल्सा  स्वीडन मूल की हैं और ब्रिटेन में रहती हैं. उसका कहना है कि उसका लक्ष्य मंगल पर इंसानी बस्ती बसाने में योगदान देना है. एल्सा थोरा फेमस ओनलीफैंस स्टार  है. मंगल ग्रह की पहली मां बनने में वे एलन मस्क को अपना साथी मानती है.

मंगल पर एडम बनें एलन मस्क

एल्सा थोरा ने एलन मस्क को लेकर कहा है कि वे मंगल ग्रह पर उनके "एडम" बनें. वह चाहती हैं कि मस्क उन्हें पहली अंतरिक्ष मां बनने में मदद करें. उनके अनुसार, मस्क के पास पहले से ही 12 बच्चे हैं, इसलिए उन्हें पिता बनने का अनुभव है, और मस्क के पास मंगल ग्रह पर कॉलोनी शुरू करने की संभावनाएं भी हैं. एल्सा का मानना है कि वे मस्क के साथ मिलकर मंगल पर नई शुरुआत कर सकती हैं.

अंतरिक्ष में यौन संबंध बनाने की ख्वाहिश

इससे पहले भी एल्सा ने अंतरिक्ष को लेकर अपनी एक अनोखी ख्वाहिश जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वह स्पेस में यौन संबंध बनाने वाली पहली महिला बनना चाहती हैं. डेली स्टार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस विचार का खुलासा किया था. एल्सा का मानना है कि मंगल पर जीवन की शुरुआत करने में मस्क उनका साथ दे सकते हैं.

क्या है विशेषज्ञों की राय?

हालांकि, अंतरिक्ष में यौन संबंध बनाना आसान नहीं है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरिक्ष में ऐसा करना "संभव" है. भौतिक विज्ञानी और खगोलशास्त्री जॉन मिलिस ने इसे स्काईडाइविंग के दौरान सेक्स करने जैसा बताया है. वहां गुरुत्वाकर्षण की कमी और अन्य कारक इसे चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं.

calender
12 November 2024, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो