गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, पंखे से बना डाला AC, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है जो आप सोच भी नहीं सकते हैं. हालांकि यह तरीका जितना क्रिएटिव है, उतना ही खतरनाक भी बताया जा रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गर्मी अभी पूरी तरह आई भी नहीं और अप्रैल में ही लोगों का हाल बेहाल है। सूरज की तपिश ऐसी पड़ रही है कि घर से निकलना तो दूर, कमरे में बैठना भी मुश्किल हो गया है. महंगे AC और कूलर का खर्च हर किसी के बस की बात नहीं, ऐसे में देसी जुगाड़ ही लोगों की जान बचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही देसी जुगाड़ इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और सतर्क भी.

इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने पंखे से ऐसी ठंडी हवा देने का तरीका निकाला है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि “अब तो कूलर और एसी की दुकानें बंद हो जाएंगी!” हालांकि यह तरीका जितना क्रिएटिव है, उतना ही खतरनाक भी बताया जा रहा है. फिर भी यह देसी इनोवेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

बोतल से बनाई 'देसी कूलिंग मशीन'

इस जुगाड़ू बंदे ने अपने कमरे में लगे नॉर्मल सीलिंग फैन के पास एक प्लास्टिक की पानी की बोतल बांध दी। बोतल में छोटा सा छेद किया गया है, जिससे धीरे-धीरे पानी की बूंदें टपकती हैं। जैसे ही पानी नीचे गिरता है, पंखे की तेज हवा से वह कमरे में ठंडक घोल देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पंखे से निकलती हवा पानी की नमी के साथ मिलकर ठंडी फीलिंग दे रही है.

जुगाड़ शानदार, लेकिन खतरा भी कम नहीं

जहां एक ओर लोग इस जुगाड़ को सराह रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे खतरनाक भी बताया है। पानी और बिजली का मेल किसी भी वक्त बड़ा हादसा कर सकता है। पंखे की वायरिंग के पास पानी टपकने से शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। अगर थोड़ा सा भी कनेक्शन गड़बड़ हुआ तो हादसा हो सकता है.

वीडियो हुआ वायरल 

इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो Instagram अकाउंट @reelbuddy9 से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई ऐसा जुगाड़ तो पहली बार देखा, कमाल है!” वहीं एक दूसरे यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर गलती से शॉर्ट सर्किट हो गया तो पछताना पड़ेगा भाई.”

भारत में जुगाड़ के मामले में लोग उस्ताद

इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत में जुगाड़ की कोई सीमा नहीं है। लोग मुश्किल हालातों में भी अपनी क्रिएटिविटी से ऐसे समाधान निकालते हैं, जो वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दें। हालांकि इस तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते वक्त सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

calender
14 April 2025, 02:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag