हॉट दिखने के लिए लड़की ने खर्च किए करोड़ों, करवाई 100 से भी ज्यादा सर्जरी, इंफेक्शन के बाद भी नहीं ले रही रुकने का नाम
Strange News: ब्राजिल की एक महिला को हॉट दिखने की अलग ही सनक लगी है. बेहतर दिखने के लिए महिला ने करीब 10 करोड़ खर्च कर 100 से भी ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. इतनी सर्जरी करवाने की वजह से उसे इंफेक्शन भी हो गया लेकिन इसके बाद भी वो रुकने का नाम नहीं ले रही.
Strange News: दुनिया में शौक और सनक की कोई सीमा नहीं है. ब्राजील की एक महिला अपनी प्लास्टिक सर्जरी की सनक को लेकर चर्चा में है. 41 साल की जेसिका एलवेस ने अब तक 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं और इस पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. इस सनक ने उन्हें कई बार गंभीर संक्रमण और सेहत संबंधी समस्याओं से भी गुज़ार दिया, पर वह रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
जेसिका का कहना है कि ये खर्च उनके लिए कोई नुकसान नहीं है, बल्कि अपनी खुशी के लिए किया गया एक निवेश है. हालांकि, उनके शरीर को बार-बार सर्जरी के कारण गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद, उन्होंने घोषणा की है कि वह मरते दम तक सर्जरी करवाती रहेंगी.
100 से भी ज्यादा सर्जरी
जेसिका एलवेस को लोग "प्लास्टिक सर्जरी एडिक्ट" कहते हैं, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने हिप इंप्लांट, ब्रेस्ट इंप्लांट, फेसलिफ्ट और 12 बार नाक की सर्जरी करवाई है. इसके अलावा, पतली कमर पाने के लिए अपनी चार पसलियां भी हटवाईं.
हिप में इंफेकशन
दो साल पहले, जब जेसिका लास वेगास में थीं, तो उनकी हिप में तेज दर्द हुआ. जांच के बाद पता चला कि उनकी हिप में इंफेकशन हो गया है, जिसके इलाज के लिए सर्जरी करनी पड़ी. इस दौरान वे दो हफ्ते तक चलने में असमर्थ रहीं.
सर्जरी के चक्कर में हालत हुई गंभीर
उनकी सबसे बड़ी गलती पांच साल पहले ईरान में हुई नाक की सर्जरी थी. सर्जरी के कुछ हफ्तों बाद नाक में संक्रमण और सेप्सिस जैसी गंभीर स्थिति हो गई. दुनियाभर के डॉक्टरों ने उनकी नाक की सर्जरी करने से मना कर दिया, क्योंकि हालत बेहद नाजुक थी.
बूढ़ा होने से लगता है डर
जेसिका का मानना है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी उन्हें युवा बनाए रखने में मदद करती है. उन्होंने कहा, 'मैं बूढ़ा नहीं होना चाहती.' अब वह नियमित व्यायाम, मेडिटेशन और एंटी-ऑक्सिडेंट्स का सेवन कर रही हैं. जेसिका ने साफ कहा है कि वह अपनी सर्जरी नहीं रोकेंगी. उनकी यह सनक उनके जीवन का हिस्सा बन चुकी है. उनका कहना है कि बार-बार सर्जरी के कारण उन्हें अपने शरीर के किसी न किसी हिस्से को ठीक करवाना पड़ता है, लेकिन इससे वह खुश हैं.