यहीं घुसेड़ दूंगा, बाहर क्या कर लेगा...इस साल जमकर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, देखें लोगों के क्लेश के ये Video
Top 10 Delhi Metro Viral Videos 2024:जब भी दिल्ली मेट्रो की बात आती है तो इसमें वायरल हुए वीडियो का जिक्र जरूर होता है. आज हम आपको इस साल यानी 2024 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों को खूब एंटरटेन किया है. इन वायरल वीडियो में लड़ाई-झगड़ा से लेकर हाथापाई, गाली गलौज, धक्का-मुक्की, और अश्लील वीडियो जैसे शामिल है.
Top 10 Delhi Metro Viral Videos 2024: दिल्ली मेट्रो में इस साल भी खूब क्लेश हुए, जिनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. साल 2024 में दिल्ली मेट्रो में कई बार क्लेश और हाथापाई देखने को मिली. सीट पर कब्जा करने से लेकर धक्का-मुक्की तक, लोग बिना किसी कारण के एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर इन वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं. तो चलिए जानते हैं 2024 में दिल्ली मेट्रो के अंदर हुए टॉप 10 क्लेश वीडियो के बारे में.
जबरदस्त हाथापाई
दिल्ली मेट्रो में दो पैसेंजर्स के बीच धक्का-मुक्की हो गई, और दोनों एक-दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं थे. आखिरकार, कुछ पैसेंजर्स ने आकर उन्हें अलग किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था. कुछ दिल्ली मेट्रो वीडियो ऐसे भी थे, जिनमें लड़ाई का कारण साफ नहीं था.
Kalesh b/w Two guys inside Delhi Metro over Push and Shove
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 28, 2024
pic.twitter.com/qjf2skyuT3
यहीं घुसेड़ दूंगा
दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए कई बार लड़ते हुए देखा गया है. लेकिन 2024 में एक ऐसा वीडियो सामने आया जो चर्चा का विषय बन गया. यह लड़ाई सीट के लिए नहीं, बल्कि दो अंकल के बीच हाथ रखने को लेकर हुई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों अंकल आपस में भिड़ गए और बीच में अन्य लोग उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो समझने को तैयार नहीं है.
Kalesh b/w Two Uncle's inside Delhi metro over seat issues
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 12, 2024
pic.twitter.com/RysjUj74HW
ज्यादा दिक्कत है तो छत पर बैठ जा
दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो ऐसा भी सामने आया था जिसमें एक महिला लड़ती हुई नजर आई. इस वीडियो में एक महिला और पुरुष के बीच जुबानी विवाद बढ़कर हाथापाई में बदल गया. दोनों एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए झगड़ते रहे.इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.
No-Context Delhi Metro Kalesh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 18, 2024
pic.twitter.com/lCudsXlBW9
गालीबाज अंकल की लड़कों ने निकाली गर्मी
यह वीडियो एक अंकल और दो लड़कों के बीच हुई लड़ाई का था. अंकल ने लड़कों को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद लड़कों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.यह वीडियो एक पैसेंजर की धमकी का था, जहां एक शख्स दूसरे को बाहर मिलने की धमकी देता है. दोनों के बीच बहस के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
Kalesh b/w a Lady and a Guy inside Delhi Metro over seat issues pic.twitter.com/tFSQ25uww3
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 18, 2024
लोगों के हत्थे चढ़ा चोर
दिल्ली मेट्रो में एक चोरी की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.जब मेट्रो में चोरी की घटना घटी, तो यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान चोर को गालियां भी दी जाती हैं.
Kalesh inside Delhi metro by Two guys and Uncle (Uncle allegedly verbally abused those guys after then these guys Slapped Uncle Thrice)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 30, 2024
pic.twitter.com/LYE8Y3QF68
बाहर क्या कर लेगा
यह वीडियो एक पैसेंजर की धमकी का था, जहां एक शख्स दूसरे को बाहर मिलने की धमकी देता है। दोनों के बीच बहस के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Kalesh Inside Delhi Metro (Thief Got Caught inside Delhi Metro)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 16, 2024
pic.twitter.com/zvRZU7qj9t
दिल्ली मेट्रो में WWE फाइट
एक और मेट्रो वीडियो में नशे में चूर एक व्यक्ति ने अपने साथी को बुरी तरह से पीटा. इसके बाद, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला गंभीर हो गया. इन वीडियो ने दिखा दिया कि मेट्रो में कभी-कभी सिर्फ एक छोटी सी बात पर भी लड़ाई हो सकती है.
खाली मेट्रो में सीट के लिए चले लात घूंसे
दिल्ली मेट्रो के अंदर एक खाली ट्रेन में दो लोग सीट के लिए लड़ रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, क्योंकि मेट्रो पूरी तरह से खाली थी, फिर भी दोनों सीट के लिए झगड़ रहे थे. इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए.
Kalesh b/w a Drunk Tall Guy and a Couple inside Delhi Metro pic.twitter.com/KPlF5ylrBL
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 9, 2024
धक्का-मुक्की करने पर क्लेश
इस वीडियो में एक अंकल और आंटी एक शख्स और उसके साथी से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में दोनों के बीच तीखी बहस और हाथापाई होती है, जिसे देखकर आप पूरी स्थिति समझ सकते हैं.
गाजियाबाद मेट्रो में सीट को लेकर चले लात-घूंसे pic.twitter.com/tnreZ2nME1
— Priya singh (@priyarajputlive) August 23, 2024
इन वीडियो ने दिखा दिया कि मेट्रो में कभी-कभी सिर्फ एक छोटी सी बात पर भी लड़ाई हो सकती है. 2024 में दिल्ली मेट्रो के अंदर हुए इन क्लेश वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और इंटरनेट पर खूब शेयर किए गए.