शर्ट उतारी, डांस किया और मारे पुशअप्स... मनाली की अटल टनल के अंदर सैलानियों का हुड़दंग, Video Viral

हिमाचल प्रदेश में स्थित अटल टनल के अंदर नाचते-गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. अटल टनल को भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता बनाने के उद्देश्य से 2020 में खोला गया था, लेकिन बाद में ये पर्यटकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया.

हिमाचल प्रदेश में अटल टनल, पर्यटकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. दुनिया की सबसे ऊंची और लंबी हाईवे टनल, अटल टनल के खुलने के बाद से यहां पर्यटकों का आना-जाना लगातार बढ़ा है. लोग टनल के अंदर से गुजरते हुए इसकी खूबसूरती की तस्वीरें और वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वहीं, हाल ही में हुई एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें कुछ लोग इस अटल टनल के अंदर नाचते-गाते हुए नजर आ रहे हैं.

अटल टनल में नाचते हुए वीडियो वायरल

मनाली के पास स्थित अटल टनल में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग तेज गाना बजाकर नाचते हुए और शर्ट उतारकर पुश-अप्स करते हुए टनल के अंदर जाम के बीच में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @iNikhilsaini नाम के एक यूजर ने शेयर किया. यूजर ने वीडियो के साथ लिखा- अटल टनल, इंजीनियरों का एक चमत्कार! जब इसे बनाया जा रहा था, तब भारत और विदेश के टॉप इंजीनियरों ने कभी नहीं सोचा था कि ये सुरंग एक दिन 'सबसे सभ्य' लोगों के लिए नाइट क्लब के रूप में भी काम करेगी. लाउड म्यूजिक, खुले कपड़े और शानदार परफॉर्मेंस.

वीडियो पर मिली प्रतिक्रिया

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- हम हिमाचल की अर्थव्यवस्था चलाते हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने गुस्से में कहा- भयानक, कोई आश्चर्य नहीं कि भारतीयों को विदेशों में गंदगी और उपद्रव माना जाता है. उन्हें अपने देश की भी परवाह नहीं है, ऐसे शानदार बुनियादी ढांचे का यूज इन मूर्खों द्वारा अपमानजनक व्यवहार के लिए किया जाता है. इनकी पहचान करें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें.

क्यों बनाया गया था अटल टनल?

अटल टनल का उद्घाटन साल 2020 में हुआ था और इसे भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता बनाने के लिए बनाया गया था. ये टनल समुद्र तल से करीब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और ये सर्दी में भारी बर्फबारी और ठंड के बावजूद Manali और Leh के बीच यात्रा को आसान बनाती है. इस टनल को एक इंजीनियरिंग चमत्कार माना जाता है और ये भारत के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है.

calender
25 March 2025, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो