किन्नर बनी ट्रेन अटेंडेंट, एयर होस्टेस की तरह यात्रियों को दी जानकारी
मुंबई लोकल, जो हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा है, अब एक खास वजह से चर्चा में है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर 'एयर होस्टेस' के अंदाज में महिला डिब्बे में यात्रियों को निर्देश देते नजर आ रही हैं.
मुंबई लोकल, जो हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा है, अब एक खास वजह से सुर्खियों में है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर महिला 'एयर होस्टेस' के अंदाज में ट्रेन के डिब्बे में यात्रियों को निर्देश देती दिख रही हैं.
इस वायरल वीडियो में किन्नर महिला कहती हैं, "नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है. कृपया अपनी सीट बेल्ट खोल लीजिए, क्योंकि हमारी ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने वाली है." इसके बाद हंसी-मजाक के लहजे में वो कहती हैं, "जितने टिकट आपने निकाले थे, उतने पैसे अब खत्म हो चुके हैं. कृपया गाड़ी से दफा हो जाएं. सूचना समाप्त... धन्यवाद!"
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो @devi_waghela_ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसके कैप्शन में लिखा गया है, "ट्रेन होस्टेस आ गई है, ऑन पब्लिक डिमांड." अब तक इसे 8.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.
किन्नर के मजेदार अंदाज की तारीफ
लोगों ने इस किन्नर के मजेदार अंदाज की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "छत्रपति शिवाजी महाराज बोलकर आपने संस्कार दिखाए, शानदार!" दूसरे ने कमेंट किया, "आपने महाराज कहकर दिल जीत लिया, ताई!" कई लोगों ने इसे 'रेल परीट' कहकर सराहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह आज का सबसे खूबसूरत वीडियो है."
लोग कर रहे जमकर तारीफ
कुछ लोगों ने किन्नर की खुशी और आत्मविश्वास की भी सराहना की. एक यूजर ने कहा, "खुश रहना कोई इनसे सीखे. हम में से कई लोग इन्हें दया की नजर से देखते हैं, लेकिन ये हर हाल में भगवान का धन्यवाद करती हैं. यह वीडियो सच में दिन बना देता है." किसी ने लिखा, "पता नहीं इनकी जिंदगी में कितना दर्द होगा, लेकिन बिना किसी शिकायत के ये मुस्कुरा रही हैं और खुशियां फैला रही हैं."