1 साल तक फ्री में इस अनोखी ट्रिक से ट्रेन का सफर कर रहा था शख्स... रेलवे भी कुछ नहीं कर पाया, जानिए कैसे!
ब्रिटेन के एक शख्स ने रेलवे के रिफंड सिस्टम का ऐसा इस्तेमाल किया कि बिना एक भी रुपया खर्च किए पूरे साल ट्रेन में सफर कर लिया. उसने ट्रेनों की देरी का पैटर्न समझकर ऐसा मास्टर प्लान बनाया कि रेलवे चाहकर भी उसे रोक नहीं पाया. उसकी यह ट्रिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग हैरान हैं कि आखिर उसने ऐसा कैसे किया? पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Trending News: रेल यात्रा को किफायती और सुविधाजनक माना जाता है लेकिन बढ़ते किराए के कारण कई लोग टिकट खरीदने से पहले सोचने लगते हैं. कुछ लोग बिना टिकट सफर करने की कोशिश भी करते हैं मगर पकड़े जाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है. लेकिन एक शख्स ने ऐसी तरकीब अपनाई कि उसने पूरे साल एक भी रुपया खर्च किए बिना ट्रेन में सफर कर लिया. चौंकाने वाली बात ये है कि रेलवे को इस बारे में पता चल गया फिर भी वे उसे रोक नहीं पाए. आइए जानते हैं कि आखिर उसने ऐसा कैसे किया.
इस शख्स ने रेलवे को चकमा देकर बचाए हजारों रुपये
ब्रिटेन के रहने वाले 29 साल के एड वाइज पेशे से एक फाइनेंस राइटर हैं. उन्होंने ट्रेन देरी से जुड़ी नीतियों को ध्यान से पढ़ा और एक ऐसा तरीका खोज निकाला जिससे उन्हें सालभर सफर के लिए पैसे ही नहीं खर्च करने पड़े.
दरअसल ब्रिटेन में एक रेलवे रिफंड सिस्टम है जिसके तहत ट्रेन देरी से पहुंचने पर यात्रियों को पैसे वापस मिल जाते हैं. यदि ट्रेन 15 मिनट लेट होती है तो 25% किराया वापस मिलता है. 30 मिनट की देरी पर 50% और 1 घंटे से ज्यादा लेट होने पर पूरा किराया रिफंड हो जाता है.
एड वाइज ने इसी नीति का फायदा उठाते हुए ऐसी ट्रेनें चुनीं, जो अक्सर देरी से चलती थीं. उन्होंने हर बार वही टिकट बुक किया जिनके लेट होने की संभावना ज्यादा थी ताकि उन्हें 100% रिफंड मिल सके.
ट्रेन के देरी होने के पैटर्न को समझकर बनाया मास्टर प्लान
एड वाइज ने पाया कि ब्रिटेन में ट्रेनों की देरी के कुछ तय कारण होते हैं, जैसे-
- हड़तालें
- मेंटेनेंस का काम
- खराब मौसम
उन्होंने पहले से अनुमान लगाया कि कब और कौन-सी ट्रेनें लेट हो सकती हैं और उन्हीं का टिकट बुक किया. जैसे ही ट्रेन लेट होती उन्हें पूरा रिफंड मिल जाता और उन्होंने ये सिलसिला पूरे साल जारी रखा. इस तरह उन्होंने लगभग 1.06 लाख रुपये बचा लिए और एक भी पैसा खर्च किए बिना सफर कर लिया.
रेलवे को पता चल गया, फिर भी कुछ नहीं कर पाया!
एड वाइज की इस तरकीब की खबर रेलवे तक भी पहुंच गई चूंकि उन्होंने नियमों का सही से इस्तेमाल किया था इसलिए रेलवे चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाया. उनके खिलाफ कोई केस नहीं बना क्योंकि उन्होंने बिना टिकट यात्रा नहीं की थी बल्कि रेलवे के अपने नियमों के तहत ही रिफंड लिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
जब एड वाइज की ये अनोखी ट्रिक सोशल मीडिया पर आई तो लोग दंग रह गए. कई लोग उनकी चालाकी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे गलत भी मान रहे हैं. खुद एड का कहना है कि 'अगर आप नियमों को सही से समझते हैं और स्मार्ट प्लानिंग करते हैं तो पैसों की बचत करना आसान हो सकता है.'
अब आप बताइए इसे दिमागी चालाकी कहेंगे या रेलवे नीति का सही इस्तेमाल?