सोना महंगा है ज्यादा या..... जानिए दुनियां के 7 सबसे महंगे मुर्गे के बारें में, जिनकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

क्या आपने कभी सुना है कि एक मुर्गे की कीमत लाखों में हो सकती है? कुछ मुर्गे इतने अनोखे और दुर्लभ हैं कि इन्हें खरीदने के लिए लोग मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं. कोई पूरा काला है तो कोई अंडों की फैक्ट्री तो किसी के मोटे पैरों की कीमत ही लाखों में है. आखिर कौन हैं ये खास मुर्गे? कौन सा मुर्गा सबसे महंगा है और इसकी कीमत कितनी है? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trending Story: मुर्गे तो आपने बहुत देखे और खाए भी होंगे लेकिन क्या कभी सुना है कि कुछ मुर्गों की कीमत सोने से भी ज्यादा होती है? जी हां दुनिया में कुछ ऐसी खास मुर्गी नस्लें हैं जिनकी कीमत लाखों में होती है. इनकी दुर्लभता, अनोखी बनावट और खासियत इन्हें बेहद महंगा बना देती है. चलिए जानते हैं दुनिया के 7 सबसे महंगे मुर्गों के बारे में जिनकी कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

1. डोंग ताओ – वियतनाम का अनोखा खजाना

वियतनाम से आने वाला डोंग ताओ मुर्गा अपनी मोटी टांगों और बेहतरीन स्वाद के लिए मशहूर है. इसकी कीमत करीब 2000 डॉलर (लगभग 1.6 लाख रुपये) होती है. इसे वहां खास पकवानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

2. अयाम सेमानी – काला सोना

इंडोनेशिया का यह अनोखा मुर्गा पूरी तरह काले रंग का होता है – पंख, मांस, हड्डियां, सबकुछ! इसे "लैंबॉर्गिनी चिकन" भी कहते हैं. इसकी कीमत 4 लाख रुपये तक जाती है. इसे इसकी दुर्लभता और अनोखे लुक की वजह से दुनिया के सबसे महंगे मुर्गों में गिना जाता है.

3. स्वीडिश ब्लैक – ठंड में भी दमदार

स्वीडन की यह नस्ल ठंडे मौसम में भी ढेर सारे अंडे देती है. स्वाद के मामले में भी यह बेहद खास मानी जाती है. इसकी कीमत अन्य नस्लों से ज्यादा होती है, और इसे चुनिंदा लोग ही पालते हैं.

4. डेथलेयर – अंडों की मशीन

जर्मनी की यह नस्ल इतनी खास है कि 3 साल बाद भी अंडे देना बंद नहीं करती! इसकी कीमत करीब 250 डॉलर (20,000 रुपये) होती है. नाम भले ही डरावना हो, लेकिन इसकी अंडे देने की क्षमता इसे बाकी नस्लों से अलग बनाती है.

5. लीज फाइटर – ताकतवर योद्धा

बेल्जियम का लीज फाइटर पहले कॉक फाइटिंग (मुर्गों की लड़ाई) के लिए इस्तेमाल किया जाता था. अब इसकी कीमत लाखों में होती है, और इसे एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. इसकी ताकत और आक्रामकता इसे खास बनाती है.

6. ओरस्ट – विलुप्त होने की कगार पर

स्वीडन की यह नस्ल बहुत दुर्लभ है और अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. इसे बचाने के लिए लोग इसे महंगे दामों में खरीदते हैं. इसकी कीमत 100 डॉलर (8,000 रुपये) से ज्यादा होती है.

7. ओलांडस्क ड्वार्फ – छोटा लेकिन बेशकीमती

स्वीडन के ओलांड आइलैंड से आने वाला यह मुर्गा छोटा जरूर है, लेकिन इसका स्वाद इसे खास बनाता है. इसकी कीमत भी 100 डॉलर के आसपास होती है, और इसकी दुर्लभता इसे महंगा बना देती है.

आखिर इतने महंगे क्यों हैं ये मुर्गे?

इन मुर्गों की कीमत उनकी दुर्लभता, स्वाद, अंडे देने की क्षमता और अनोखी बनावट की वजह से इतनी ज्यादा होती है. कुछ को सिर्फ शोपीस के तौर पर पाला जाता है तो कुछ को उनके महंगे मांस और अंडों के लिए.

लोन लेकर खाना पड़ेगा?

अगर आप सोच रहे हैं कि इन मुर्गों का स्वाद कैसा होगा तो पहले जेब टटोल लीजिए! क्योंकि इन्हें खाना तो दूर, खरीदने के लिए भी शायद लोन लेना पड़े. ये आम मुर्गियों से कई गुना महंगे हैं और इन्हें पालना भी आसान नहीं. तो अगली बार चिकन खाने से पहले सोचना मत भूलिए – कहीं आप सोने से भी महंगा चिकन तो नहीं खा रहे? 

calender
20 March 2025, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो