Viral Video: जब बाबा रामदेव ने पीना शुरू किया गधी का दूध, हुआ कुछ ऐसा...लोग नहीं रोक पाए हंसी

Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव, जो अक्सर अपने विवादित बयानों और योग से जुड़ी गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, इस बार गधी का दूध निकालते और उसके स्वास्थ्य लाभ बताते हुए एक बार फिर चर्चा में हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Trending Video: योग गुरु बाबा रामदेव हमेशा अपने अनोखे प्रयोगों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पतंजलि उत्पादों और आयुर्वेदिक जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले रामदेव इस बार गधी का दूध पीने और उसके फायदों के बारे में बताते हुए वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गधी का दूध निकालते और उसे पीते हुए नजर आ रहे हैं.

गधी के दूध के फायदे बताने वाला वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि वीडियो में बाबा रामदेव ने गधी का दूध पीने के बाद इसे ''सुपर टॉनिक'' और ''सुपर कॉस्मेटिक'' बताया. उन्होंने कहा, ''मैंने ऊंट, गाय, भेड़ और बकरी का दूध पहले भी पिया है, लेकिन गधी का दूध अद्भुत है. यह स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है.'' रामदेव ने दावा किया कि गधी का दूध त्वचा को निखारने में मदद करता है और दूध से एलर्जी वाले लोग भी इसे सुरक्षित रूप से पी सकते हैं.

रानी क्लियोपेट्रा का जिक्र

बताते चले कि बाबा रामदेव ने मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा का उदाहरण देते हुए बताया कि वह गधी के दूध से नहाती थीं. उन्होंने इसे प्राकृतिक सौंदर्य का राज बताया. रामदेव का दावा है कि गधी का दूध प्राचीन काल से त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है.

महंगे दूध की चर्चा

वहीं बता दें कि रामदेव ने गधी के दूध को स्वास्थ्य के लिए अमृत समान बताया, लेकिन इसकी कीमत ने भी ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि जहां गाय का दूध लगभग 65 रुपये प्रति लीटर मिलता है, वहीं गधी का दूध 5,000 से 7,000 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है. इसकी ऊंची कीमत इसे एक विशेष उत्पाद बनाती है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

इसके अलावा आपको बताते चले कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, ''बाबा जी, क्या इससे मेरी फड़कती आंख का इलाज हो जाएगा?'' वहीं, दूसरे ने लिखा, ''बाबा पर गधी का दूध बिल्कुल जच रहा है.''

आयुर्वेद के प्रति जागरूकता या मजाक का विषय?

बहरहाल, रामदेव के इस कदम ने गधी के दूध के लाभों को चर्चा में ला दिया है. हालांकि, जहां कुछ लोग इसे आयुर्वेद की जागरूकता बढ़ाने की पहल मान रहे हैं, वहीं कई इसे हास्यास्पद मानकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रामदेव ने फिर से यह साबित कर दिया कि उनकी हर नई पहल चर्चा का केंद्र बन जाती है.

calender
05 December 2024, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो