एक ही मर्द के साथ बनाती हैं संबंध जुड़वा बहनें, दो साल से चल रहा है ये रिश्ता!, रात में....

पेटुनिया और पेडिया नाम की जुड़वा बहनें हैं. दोनों बहनों को एक शख्स से प्यार हो गया. यह रिश्ता तब और चर्चा में आया जब उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को लव डोंट जज नामक यूट्यूब चैनल पर साझा किया. जिस शख्स से दोनों बहनों को प्यार हुआ उसका थेम्बा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दुनियाभर में रिश्तों और शादी के लिए अलग-अलग परंपराएं और विचार होते हैं. पश्चिमी देशों में कुछ ऐसे रिश्ते भी देखने को मिलते हैं, जहां एक व्यक्ति एक से ज्यादा लोगों के साथ संबंध बना सकता है. ऐसे रिश्ते कभी-कभी समाज की सामान्य सोच से हटकर होते हैं. कुछ इसी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें जुड़वा बहनें एक ही व्यक्ति से प्यार करती हैं और अब तीनों एक साथ रह रहे हैं.  

दोनों बहनें एक-दूसरे के करीब

पेटुनिया और पेडिया नाम की जुड़वा बहनें हमेशा एक-दूसरे के साथ बहुत करीब रही हैं. दोनों को थेम्बा नाम के शख्स से प्यार हो गया. दोनों ने पहले अलग-अलग लोगों को डेट किया था. लेकिन थेम्बा से मिलने के बाद दोनों ने एक साथ उससे प्यार करना शुरू कर दिया. यह रिश्ता दूसरों के लिए असामान्य था. सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, क्योंकि तीनों अपने रिश्ते में खुश थे.  

यह रिश्ता तब और चर्चा में आया जब उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को लव डोंट जज नामक यूट्यूब चैनल पर साझा किया. थेम्बा के लिए यह अनुभव नया था, क्योंकि उन्होंने पहले कभी जुड़वा बहनों को एक साथ डेट नहीं किया था. शुरू में यह उनके लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थिति थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने सामंजस्य बैठा लिया.  

थेम्बा ने माना कि कभी-कभी उन्हें यह पहचानने में दिक्कत होती थी कि वह किस बहन से बात कर रहे हैं या किसे ज्यादा समय दे रहे हैं. लेकिन बहनें इस बात को समझती थीं और आपस में इस पर बातचीत करतीं, ताकि कोई भी महसूस न करे कि उसे नजरअंदाज किया जा रहा है.  

रिश्ते से दोनों बहनें खुश 

समाज की आलोचनाओं के बावजूद थेम्बा और दोनों बहनें अपनी स्थिति से खुश थे. उनका मानना है कि प्यार किसी नियम या परंपरा के तहत नहीं बंधता. यही कारण है कि उन्होंने समाज की परवाह किए बिना अपना रिश्ता बनाए रखा. वे इसे अपनी जिंदगी का सबसे मूल्यवान हिस्सा मानते हैं.

calender
19 March 2025, 05:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो