सड़क पर इलेक्ट्रिक कार को खींच रहे थे दो बैल, लोग हुए हैरान...मालिक ने बताई वजह तो घूम गया दिमाग

राजस्थान के डीडवाना में एक इलेक्ट्रिक कार को सड़क पर दो बैल खींचते हुए नजर आए. कार मालिक का कहना था कि वह इससे बुरी तरह से परेशान हो चुका हूं. एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर जाने के बाद भी इसकी गड़बड़ी ठीक नहीं हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया अपनी इलेक्ट्रिक कार से जा रहे थे. इसी दौरान कार बंद हो गई. बीच रास्ते में कार के रुक जाने केबाद उन्होंने उसे बैलों की मदद से खिंचवाया. कार को बैलों से खींचते देकर राहगीर उसके वीडियो बनाने लग गए. उसके बाद उन्हें जब इसकी हकीकत पता चली तो वे हैरान रह गए. उसने बताया कि कार एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुकी है. फिर भी ठीक नहीं हुई है.

कार को बैलों से खिंचवाने का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहे हैं. यह घटना तीन चार दिन पहले की बताई जा रही है. कार को बैलों से खिंचवाने की मेड़तिया ने खास वजह भी बताई है. मेड़तिया ने बताया कि उन्होंने इस कार को 2023 में खरीदा था. तब से लेकर आज तक इस कार ने इतना परेशान किया है वे थक चुके हैं. इस कार ने उनका बेजा मानसिक शोषण किया है.

12 महीने में 6 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं

अनिल सिंह मेड़तिया ने कहना है कि कार लेने के बाद इसमें आ रही दिक्कतों को लेकर वे बीते 12 महीने में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. कार को फुल चार्ज करने के बाद उसके चलने के कंपनी ने जो किलोमीटर बताए थे वह नहीं चल पा रही है. इस कार की कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है.

calender
30 December 2024, 10:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो