सड़क पर इलेक्ट्रिक कार को खींच रहे थे दो बैल, लोग हुए हैरान...मालिक ने बताई वजह तो घूम गया दिमाग
राजस्थान के डीडवाना में एक इलेक्ट्रिक कार को सड़क पर दो बैल खींचते हुए नजर आए. कार मालिक का कहना था कि वह इससे बुरी तरह से परेशान हो चुका हूं. एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर जाने के बाद भी इसकी गड़बड़ी ठीक नहीं हुई.
राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया अपनी इलेक्ट्रिक कार से जा रहे थे. इसी दौरान कार बंद हो गई. बीच रास्ते में कार के रुक जाने केबाद उन्होंने उसे बैलों की मदद से खिंचवाया. कार को बैलों से खींचते देकर राहगीर उसके वीडियो बनाने लग गए. उसके बाद उन्हें जब इसकी हकीकत पता चली तो वे हैरान रह गए. उसने बताया कि कार एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुकी है. फिर भी ठीक नहीं हुई है.
कार को बैलों से खिंचवाने का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहे हैं. यह घटना तीन चार दिन पहले की बताई जा रही है. कार को बैलों से खिंचवाने की मेड़तिया ने खास वजह भी बताई है. मेड़तिया ने बताया कि उन्होंने इस कार को 2023 में खरीदा था. तब से लेकर आज तक इस कार ने इतना परेशान किया है वे थक चुके हैं. इस कार ने उनका बेजा मानसिक शोषण किया है.
राजस्थान : नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया की इलेक्ट्रॉनिक कार ने जब धोखा दिया तो बैलों ने मोर्चा संभाला। नेताजी की कार बैलों से खिंचवाई। ये कार 1 साल में 16 बार सर्विस सेंटर पर जा चुकी है। आज फुल चार्ज होने के बावजूद बार–बार बंद हो रही थी। pic.twitter.com/UaewWN01oG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 29, 2024
12 महीने में 6 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं
अनिल सिंह मेड़तिया ने कहना है कि कार लेने के बाद इसमें आ रही दिक्कतों को लेकर वे बीते 12 महीने में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. कार को फुल चार्ज करने के बाद उसके चलने के कंपनी ने जो किलोमीटर बताए थे वह नहीं चल पा रही है. इस कार की कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है.