Air India की फ्लाइट में आर्मरेस्ट को भिड़े दो यात्री, डेनमार्क से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
इकोनॉमी क्लास में जब केबिन क्रू खाना परोस रहा था तो दोनों यात्रियों के बीच आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और बात हाथापाई पर उतर आई.
डेनमार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में रविवार को दो यात्री के बीच आर्मरेस्ट को लेकर झगड़ा हो गया. फ्लाइट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था, तभी यह विवाद हो गया. रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लाइट की सुबह करीब 7.35 बजे एयरपोर्ट पर लैडिंग की.
जानकारी के अनुसार,जब केबिन क्रू खाना परोस रहा था, तब दो यात्रियों ने इकोनॉमी क्लास में आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहस शुरू कर गई.यह बहस झगड़े में बदल गई. हालांकि, केबिन क्रू के एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया.
खचाखच भरा हुआ था विमान
विमान खचाखच भरा हुआ था. इस दौरान विमान दिल्ली में उतरने वाला था. यात्री उस सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था. इस पर दोबारा से लड़ाई शुरू हुई और हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान विमान में हड़कंप मचा गया.
एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, 'दोनों यात्रियों के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई थी लेकिन इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया. हवाईअड्डे से निकलने से दोनों एक दूसरे हाथ भी मिलाया.'
दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
पिछले महीने दुबई से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में एक 60 वर्षीय महिला यात्री ने कथित तौर पर एयरलाइन कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार, अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में, उमा श्रीवास्तव का दावा था कि उनके असंतोष के बावजूद उनके केबिन के सामान को जबरन हटाया गया. महिला यात्री ने उड़ान के दौरान कर्मचारियों पर उसके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.