Viral Video: साल 2025 के पहले दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हलचल मचा दी. एक वाणिज्यिक उड़ान से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में कुछ ऐसा दिखाई दिया जिसने एलियंस की मौजूदगी को लेकर फिर से चर्चा शुरू कर दी. उड़ान के दौरान, कैमरे में बादलों के ऊपर इंसान जैसी आकृतियां कैद हुईं, जिसने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया.
कहां से आया वीडियो?
आपको बता दें कि यह वीडियो 't_paranorm_chic' नामक हैंडल द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया. पोस्ट के दो दिन के भीतर इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया. फुटेज में केवल बादल और उनके ऊपर अजीब आकृतियां दिख रही थीं. यह दृश्य षड्यंत्र सिद्धांतकारों और सामान्य दर्शकों के लिए बहस का विषय बन गया.
वहीं आपको बता दें कि इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ जहां कुछ लोगों ने वीडियो को 'क्लिकबेट' कहकर नकार दिया, वहीं अन्य ने मजेदार और गंभीर दोनों तरह की व्याख्याएं दीं. एक यूजर ने लिखा, 'वे क्लाउड स्टोरेज इंजीनियर हैं, जो डेटा चेक कर रहे हैं.' दूसरे ने व्यंग्य करते हुए कहा, 'यह रेगिस्तान में खड़े लोग हैं.' एक और उपयोगकर्ता ने सवाल उठाया, 'कैमरा स्थिर क्यों नहीं रहता?' सबसे व्यावहारिक टिप्पणी में लिखा गया, 'यह कोहरे की परत है और आप निकास पाइपों से उठती भाप देख रहे हैं.'
क्या यह सचमुच एलियंस हैं?
इसके अलावा आपको बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बावजूद, इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों ने इसे केवल भ्रम या कैमरे का खेल बताया. हालांकि, यह चर्चा एक बार फिर एलियंस की मौजूदगी को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गई. First Updated : Thursday, 02 January 2025