फ्लाइट में शराबी की गंदी, नशे में धुत यात्री ने किया पेशाब, एयरलाइंस ने किया बैन

यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने बगल में बैठे एक यात्री पर पेशाब कर दिया. यह घटना सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SFO) से मनीला, फिलीपींस जा रही फ्लाइट के बिजनेस क्लास में हुई. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिससे विमान में यात्रियों के व्यवहार और एयरलाइन की प्रतिक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SFO) से मनीला, फिलीपींस जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस फ्लाइट में अजीब और शर्मनाक घटना घटी.निकोल कॉर्नेल नामक एक महिला ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिा पर बताया है. महिला ने कहा कि उनके सौतेले पिता, जेरोम गुटिरेज़, सीट बेल्ट लगाकर सो रहे थे. तभी अचानक उन्होंने महसूस किया कि कोई व्यक्ति उनके पास खड़ा है. पहले तो उन्हें लगा कि यह कोई सपना है, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि वह अपने पेट से लेकर नीचे तक गीले हो चुके थे.  

दरअसल, एक शराबी व्यक्ति उन पर पेशाब कर रहा था. यह घटना जेरोम के लिए न केवल शर्मनाक बल्कि बेहद असहज थी. इसके बाद विमान कर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की और पीड़ित यात्री को कपड़े बदलने के लिए पजामा दिया. 

एयरलाइन का विवादित रवैया  

जेरोम की सौतेली बेटी, निकोल कॉर्नेल ने सोशल मीडिया पर यूनाइटेड एयरलाइंस की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने इस गंभीर स्थिति को ठीक से संभालने के बजाय पीड़ित को शांत रहने की सलाह दी. उन्हें बताया गया कि आरोपी से भिड़ने पर मामला गंभीर हो सकता है. पीड़ित को केवल पजामा पहनने के लिए दिया गया और घटना को नजरअंदाज करने को कहा गया.

निकोल ने इस घटना को "जैविक खतरा" बताते हुए कहा कि विमान को तुरंत वापस लौट जाना चाहिए था. उन्होंने एयरलाइन पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़ित यात्री की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के बजाय अपने संचालन को प्राथमिकता दी.

आरोपी पर कार्रवाई  

यूनाइटेड एयरलाइंस की प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी यात्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, उन्होंने विस्तृत जानकारी साझा करने से मना कर दिया. आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़ित से माफी मांगी और उन पर आरोप न लगाने की विनती की.  

पहले भी घटी थी ऐसी घटना

बता दें कि इसी तरह की एक और घटना साल 2023 में हुआ था. उस दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में एक नशे में धुत व्यक्ति ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. उस मामले में एयर इंडिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को 'नो-फ्लाई' लिस्ट में डाल दिया था. सोशल मीडिया पर लोग इसे यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइंस की जिम्मेदारी से जोड़कर देख रहे हैं. 

calender
04 January 2025, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो