देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी पहले फ्रांस जाएंगे उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत संयुक्त अरब अमीरात के बीच काफी गहरा संबंध है दो दशकों पुराना है. यह संबंध सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध है.
साल 1966 में अबू धाबी के राजा शेख जायद बिन सुल्तान अल नहयान की ताजपोशी और साल 1971 के बाद भारत और संयुक्त अरब अमीरात के संबंध काफी बेहतर हुए. पिछले साल भी एनर्जी रक्षा अंतरिक्ष, सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्र में संबंध काफी हद तक बेहतर हुए हैं.
संयुक्त अरब अमीरात ये शहर बेहद सुंदर है जो अपनी लग्जरी कल्चर के लिए मशहूर है. संयुक्त अरब अमीरात को सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जाता है. क्योंकि यहां की मॉर्डन लग्जरी सिटी, अल्ट्रा मॉर्डन, बिल्डिंग और आर्किटेक्चर दूसरे शहरों की तुलना में काफी अलग है.
इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम है जिसे द दुबई एक्वेरियम टैंक के नाम से जाना जाता है. इस एक्वेरियम की क्षमता एक करोड़ लीटर पानी की है. जो दुबई मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर है. इसमें खास तरह की सैंड टाइगर शार्क मौजूद हैं. इस एक्वेरियम में 33 हजार से अधिक जलीय जंतुओं की 200 प्रजातियां हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया का सबसे बड़ा पिक्चर फ्रेम है जो 492 फीट ऊंचा है. इसके अलावा यहां दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है जो 3 एफिल टावर के बराबर ऊंचाई के बराबर है.