आधी रात को शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, अंधेरे में कर दिया ये कांड..फिर हो गई कुटाई

यूपी के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला का प्रेमी आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, लेकिन उससे एक गलती हो गई जिसके बाद उसकी पोल खुल गई. गलती से वह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की देवरानी के बिस्तर पर जाकर सो गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है. पति का कहना है कि उसकी बीवी का पिछले दो सालों से एक युवक के साथ अफेयर है. युवक के मुताबिक, उसकी पत्नी का आशिक रात को उसके घर छुपके से आया था लेकिन वो पकड़ा गया जिसके बाद उसकी खूब पिटाई की गई.

दरअसल, गलती से वह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की देवरानी के बिस्तर पर जाकर सो गया. इसके बाद उसकी चोरी पकड़ी गई और उसके अफेयर का भांडा फूट गया. पकड़े जाने के बाद घरवाले ने शख्स की जमकर पिटाई की. इस घटना ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है.

गर्लफ्रेंड के बजाय देवरानी के पास जा पहुंचा बॉयफ्रेंड

यह पूरा मामला बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार के अनुसार, उनकी बहू का पिछले दो साल से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते पांच नवंबर की रात युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा लेकिन अंधेरे में गलती से वह उसकी देवरानी की चारपाई पर लेट गया. उसने सोचा कि वह उसकी प्रेमिका ही है और छेड़छाड़ करने लगा. जैसे ही देवरानी ने शोर मचाया, घर के सभी सदस्य जाग गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. उस समय युवक मौका देखकर वहां से भाग निकला.

जानलेवा हमले और पत्नी को भगाने का आरोप

पीड़ित पति का कहना है कि यह युवक न केवल उसके परिवार पर बुरी नजर रखता है, बल्कि उसे जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद आरोपी ने पिकअप गाड़ी से उन पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था. इसके बाद आरोपी उनकी पत्नी को अपने साथ लेकर भाग गया. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस पर सही कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस ने दर्ज की मामूली छेड़छाड़ की FIR

थाने के अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामूली छेड़छाड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है. वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और इस मामले में जानलेवा हमले तथा महिला के अपहरण की रिपोर्ट नहीं दर्ज की.

थानाध्यक्ष राजेश कौशिश ने कहा कि मामले की जांच अच्छे से की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बड़ी बहू को वापस लाने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर वे पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

calender
13 November 2024, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो