Lucknow Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक रिक्शा चालक की पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं बीच सड़क पर एक रिक्शा चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर रही हैं.
वीडियो के अनुसार, महिलाओं ने पहले रिक्शा चालक को पकड़कर थप्पड़ मारे, फिर एक महिला ने अपनी चप्पल निकालकर उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान, महिला रिक्शा चालक को गाली देने का आरोप लगाते हुए उसे मार रही थी. वहीं, रिक्शा चालक खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस बुलाने की बात कह रहा था.
जानकारी के मुताबिक, महिलाओं और रिक्शा चालक के बीच किराए के पैसों को लेकर बहस शुरू हुई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि महिलाओं ने सरेआम रिक्शा चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रिक्शा चालक को मारते हुए उसे चप्पल से भी पीट रही है. वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'गाली देगा' वहीं, रिक्शा चालक लोगों से पुलिस को बुलाने की गुहार लगा रहा था.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर (एक्स) पर इसे @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आसपास खड़े लोग तमाशबीन बनकर देखते हुए नजर आ रहे हैं. कोई भी इस लड़ाई को छुड़ाने के लिए आगे नहीं आए.
यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी लखनऊ और अन्य जगहों पर रिक्शा चालकों की पिटाई के वीडियो वायरल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले एक रिक्शा चालक को छेड़खानी के आरोप में भी पब्लिक ने पीटा था. इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा किया है कि ऐसी घटनाओं में दोनों पक्षों को समझदारी से व्यवहार करना चाहिए, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की स्थिति न बने. First Updated : Wednesday, 23 October 2024