ब्लड डोनेशन के नाम पर मेयर ने कराया फर्जी फोटोसेशन, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का रक्तदान शिविर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मेयर को ड्रिप लगवाते समय कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मेयर बिना रक्तदान किए हाथ में पुश बॉल लेकर सिर्फ़ फोटो सेशन कराकर वापस लौट गए.

JBT Desk
JBT Desk

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का रक्तदान शिविर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मेयर को ड्रिप लगवाते समय कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में वो रक्तदान किए बिना ही निकल गए. वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद के मेयर ने कहा कि जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अगर वो दिल के मरीज हैं तो वो रक्तदान नहीं कर सकते.

वीडियो वायरल होने के बाद मेयर ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें रक्तदान करने को लेकर अनफिट करार दिया है. वीडियो में मेयर विनोद अग्रवाल को रक्तदान शिविर में एक बिस्तर पर लेटे, कैमरा घुमाते हुए और ड्रिप लगाते हुए देखा जा सकता है. 22 सेकंड के इस वीडियो में वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और बीच में कुछ ही सेकंड में बेड से उठ भी जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मेयर ने कहा कि जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अगर वो दिल के मरीज हैं तो वो रक्तदान नहीं कर सकते.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मेयर विनोद अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने पहुंचे थे, लेकिन बिना रक्तदान किए हाथ में पुश बॉल लेकर सिर्फ़ फोटो सेशन कराकर वापस लौट गए.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!