पति से नाराज पत्नी ने लगाई जान की बाजी, हाईटेंशन टावर पर चढ़कर 4 घंटे किया ड्रामा, Video वायरल

Viral Video: इंटरनेट पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला बिजली के टावर पर चढ़ी हुई नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला अपने पति से नाराज थी जिसकी वजह से वो गुस्से में आकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई. बता दें कि यह पूरा मामला यूपी का बताया जा रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Viral Video: प्रयागराज के बसहरा गांव में एक महिला के खतरनाक कदम ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. पति से झगड़े के बाद गुस्से में महिला हाई टेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई. मौके पर जमा हुई भीड़ इस नजारे को देख दंग रह गई, वहीं पुलिस और प्रशासन के लिए यह मामला सिरदर्द बन गया.

बता दें कि चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित नीचे उतारा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  

चार घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा  

गुरुवार को सुबह 12 बजे जब गांववालों ने देखा कि एक महिला हाई टेंशन टावर पर चढ़ गई है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर एसीपी बारा संतलाल सरोज और लालापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र पहुंचे और महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही. देखते ही देखते पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शाम 4 बजे पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयासों से महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया.  

पति पर लगाए गंभीर आरोप  

नीचे आते ही महिला ने अपने पति भोले सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. महिला ने कहा कि उसका पति रोज शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट करता है. वहीं, पति ने भी पत्नी पर झगड़ालू स्वभाव का आरोप लगाया. भोले सिंह ने कहा, "यह आए दिन झगड़ा करती है और हर बार जान देने की धमकी देती है."

 

टावर से गिरने वाली थी महिला

टावर से उतरते समय अचानक महिला के हाथ-पैर कांपने लगे और वह गिरने लगी. यह देखकर पुलिसकर्मी तुरंत टावर पर चढ़े और रस्सी के सहारे उसे नीचे सुरक्षित उतारा. लालापुर थाने में तैनात सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला को बचाने में अहम भूमिका निभाई.  

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो  

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गुस्सा तो ठीक है, लेकिन जान की बाजी लगाना समझदारी नहीं." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, "यह स्टंट देखकर बिजली विभाग भी डर गया होगा."  

खेतों में लगी फसल भी हुई बर्बाद  

महिला को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण आसपास के खेतों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. गांववालों ने इस पर नाराजगी जताई और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की. 

calender
18 March 2025, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो