Donald Trump Viral Video: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रंप एक अश्वेत लड़की के बालों के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "मैं तुम्हारे बाल खरीदना चाहता हूं. इसके लिए मैं मिलियन डॉलर दे सकता हूं." इस पर लड़की उनको जवाब देती है, "मैंने आपको वोट दिया था." ट्रंप इसके जवाब में कहते हैं, "मैंने भी तुम्हें वोट दिया था."
वायरल हो रहे वीडियो में, डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते हुए एक गोल्फ बग्गी चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक अश्वेत लड़की की ओर देखा और कहा, "ओह, मुझे वह लड़की बहुत पसंद है, मुझे उसके बाल बहुत अच्छे लग रहे. मुझे उसके बाल चाहिए." इसके बाद ट्रंप ने लड़की से पूछा, "क्या मैं तुम्हारे बाल खरीद सकता हूं? इसके लिए मैं तुम्हें लाखों डॉलर दूंगा." इस पर लड़की ने कहा, "मैंने आपको वोट दिया था," और ट्रंप ने भी जवाब दिया, "मैंने भी तुम्हें वोट दिया था."
अब, इस खबर के साथ ही हम आपको बताएंगे कि दुनिया में इंसानी बालों का व्यापार कितना बड़ा है. फॉर्च्यून बिजनेस इनसाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में वैश्विक हेयर एक्सटेंशन मार्केट का आकार 2.58 बिलियन डॉलर था और यह 2024 में बढ़कर 2.72 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. अगर हम केवल अमेरिका की बात करें, तो यहां इस बाजार का आकार 2023 में 1.30 बिलियन डॉलर था. इस उद्योग में सबसे बड़ी हिस्सेदारी उत्तरी अमेरिका की है, जो कि करीब 35.66% है.
वहीं, Arizton की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2029 तक दुनिया भर में हेयर विग्स और एक्सटेंशन का बाजार 11.91 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. इस समय, इसका सबसे बड़ा बाजार नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक और मध्य पूर्व-आफ्रिका क्षेत्र में देखा जा रहा है. भारत में भी हेयर विग्स और एक्सटेंशन का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. अब यह व्यापार इतना बढ़ चुका है कि हॉकर्स गांव-गांव जाकर लोगों से उनके बाल खरीदने लगे हैं. इसके अलावा, सैलून से भी महिलाओं के बाल अच्छे दामों पर बेचे जाते हैं.
इससे यह साफ होता है कि बालों का व्यापार न सिर्फ एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. First Updated : Wednesday, 27 November 2024