Vadodara Car Crash: पहले भी शराब पीकर हरकत कर चुका है आरोपी, सामने आया फरवरी में पिटाई का Video

Vadodara Car Crash: गुजरात के वडोदरा में हुए भीषण सड़क हादसे के आरोपी रक्षित चौरसिया का पुराना आपराधिक इतिहास सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह फरवरी में शराब के नशे में झगड़ा करते हुए दिख रहा है. पुलिस जांच में पता चला है कि वह पहले भी नशे में हंगामा कर चुका है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vadodara Car Crash: गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार हादसे के आरोपी रक्षित चौरसिया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वह पहले भी शराब के नशे में हंगामा कर चुका है. वायरल हो रहे वीडियो में उसे फरवरी में एक वकील के साथ झगड़ते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 19 फरवरी को रक्षित चौरसिया को वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में स्थानीय लोगों ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में पीटा था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ एक किराए के मकान में शराब पी रहा था और तेज आवाज में चिल्ला रहा था, जिससे पड़ोसियों को परेशानी हो रही थी. नाराज स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने दी थी चेतावनी

इसी इमारत में रहने वाले एक वकील ने भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई आधिकारिक मामला दर्ज नहीं कराया. पुलिस ने सिर्फ चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया था.

13 मार्च की रात हुआ भीषण हादसा

13 मार्च की रात रक्षित चौरसिया 120 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से कार चला रहा था, जब उसने नियंत्रण खो दिया और राहगीरों व वाहनों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में होली के रंग खरीदने गई हेमानी पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी छोटी बेटी सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए.

नशे में चूर था आरोपी

हालांकि, चौरसिया ने अपने बचाव में दावा किया कि वह शराब के नशे में नहीं था और न ही तेज़ रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. उसने कहा कि एयरबैग खुलने से उसकी नजर बाधित हो गई और सड़क पर मौजूद गड्ढे के कारण दुर्घटना हुई. लेकिन घटनास्थल से सामने आए वीडियो में उसकी कहानी झूठी साबित होती दिख रही है. वीडियो में वह दुर्घटनाग्रस्त कार से नशे की हालत में निकलता दिखा और चिल्लाकर कहता सुना गया, "एक और राउंड!"

पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने पुष्टि की है कि हादसे के वक्त चौरसिया शराब के नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. इस मामले में दूसरा आरोपी मित चौहान, जो कार का मालिक और घटना के दौरान कार में मौजूद था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस घटना में फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे पता चलेगा कि चौरसिया ने कौन-कौन से नशीले पदार्थों का सेवन किया था.

calender
17 March 2025, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो