Video: 15 मिनट में 7 एक्सीडेंट, यम का द्वार है ये स्पीड ब्रेकर

Dehradun speed breaker: देहरादून का ये स्पीड ब्रेकर किसी काल से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिर्फ 15 मिनट में ये स्पीड ब्रेकर 7 दुर्घटनाओं की वजह बना. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक तेज रफ्तार स्कूटी ब्रेकर से टकराती है और उछलकर सड़क पर रगड़ती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Dehradun speed breaker: देहरादून का एक स्पीड ब्रेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्पीड ब्रेकर के कारण सिर्फ 15 मिनट में 7 हादसे हो गए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज रफ्तार स्कूटी ब्रेकर से टकराती है और सड़क पर गिरकर रगड़ती है.

यह घटना न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि खराब डिजाइन वाले स्पीड ब्रेकर से होने वाले खतरों पर भी सवाल उठाती है. सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए ये ब्रेकर अब जानलेवा साबित हो रहे हैं.

देहरादून का बम्प स्पीड ब्रेकर

सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियों को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं, लेकिन देहरादून के इस 'बम्प स्पीड ब्रेकर' का डिज़ाइन बेहद खराब है. इस पर कोई साइन बोर्ड या मार्किंग नहीं है, जिसकी वजह से यह वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया है. तेज रफ्तार वाहन अचानक ब्रेकर पर उछल जाते हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस खतरनाक स्पीड ब्रेकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग गुस्से में हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @himalayanhindu नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "उत्तराखंड में प्रशासन नए-नए आविष्कार कर रहा है. अब ऐसे गुरुत्वाकर्षण-विरोधी स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं जो गाड़ियों को हवाई जहाज बना देते हैं."

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब खराब डिजाइन वाले स्पीड ब्रेकर की वजह से हादसे हुए हों. इससे पहले गुरुग्राम की एक सड़क का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक गलत डिजाइन का स्पीड ब्रेकर लगातार दुर्घटनाओं की वजह बना. उस वीडियो के वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसे ठीक किया था.

calender
12 December 2024, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो