Video: शराब पीकर स्कूल के अंदर घुस आया गुंडा, क्लास में बैठी छात्राओं को भगाया बाहर, टीचर के साथ की बदतमीजी
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सरकारी स्कूल में शराबी गुंडे ने जमकर हंगामा मचाया. आरोप है कि वह नशे में धुत होकर कक्षा में घुसा, छात्राओं को जबरन बाहर निकालने लगा. इस बीच उसने वहां मौजूद शिक्षकों के साथ बदसलूकी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी व्यक्ति ने सरकारी स्कूल में घुसकर जमकर हंगामा मचाया. आरोप है कि शराब के नशे में धुत व्यक्ति कपड़े उतारकर कक्षा में जा घुसा और वहां पढ़ रही छात्राओं को जबरन बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं, उसने शिक्षकों के साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया.
मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह घटना मेरठ के रोहटा थाने के जिटौला प्राइमरी पाठशाला की है. स्कूल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
A drunk goon enters a primary school in #UttarPradesh's #Meerut, harasses female teachers, and forces young girls out of class! pic.twitter.com/IHUnks2lZU
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 16, 2025
शिक्षकों को धमकी देकर किया हंगामा
जानकारी के अनुसार, आरोपी शराबी स्कूल में घुसते ही शिक्षकों के सामने कपड़े उतारकर मेज पर बैठ गया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. उसने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और जबरन स्कूल बंद कराने की कोशिश की. शिक्षकों ने जब इसका विरोध किया, तो उसने उनके साथ भी अभद्रता की.
ओडिशा में शिक्षक ने 16 छात्रों को पीटा
ओडिशा के बरगढ़ जिले के झरबंध ब्लॉक स्थित ठाकुरडिया गांव से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां डभा पंचायत के एक स्कूल में एक शिक्षक ने शराब के नशे में 16 छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक स्कूल में डंडा लेकर पहुंचा और छात्रों को बुरी तरह पीटने लगा, जिससे कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मध्यप्रदेश में नशे में धुत शिक्षक का हंगामा
मध्यप्रदेश के बदनावर तहसील के ग्राम जलोद के सरकारी स्कूल में भी एक शिक्षक का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सामने आया है. शिक्षक कनसिंह डावर पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल पहुंचते ही छात्रों को गालियां दीं और कक्षा में जमकर हंगामा किया. उनकी हरकतों से छात्र-छात्राएं इतने डर गए कि वे पढ़ाई छोड़कर स्कूल से भाग खड़े हुए. शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि वे कक्षा में ही जमीन पर गिर पड़े.