Video: एक साथ दो महिलाओं के प्यार में पड़ गया शख्स, फिर एक ही मंडप में दोनों से रचा ली शादी
Viral video: तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां एक शख्स ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से विवाह रचाया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

Viral video: तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में हाल ही में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक शख्स ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की. भारत में हिंदू धर्म के तहत बहुविवाह कानूनी रूप से प्रतिबंधित है इसके बावजूद, इस शादी में तीनों परिवारों की सहमति थी और गांववालों ने भी इसे स्वीकार कर लिया.
लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव निवासी सूर्यदेव का कहना है कि वह लाल देवी और झलकारी देवी दोनों से प्रेम करते हैं और उन्होंने सभी की सहमति से एक ही समय में दोनों से शादी करने का फैसला किया. इस अनूठी शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें तीनों को विवाह की रस्में निभाते देखा जा सकता है.
ఒకే మండపంలో ఇద్దరు అమ్మాయిలను పెళ్లి చేసుకున్న యువకుడు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) March 28, 2025
ఆహ్వాన పత్రికల్లో సైతం ఇద్దరు యువతుల పేర్లు ముద్రించి, ఘనంగా వివాహం చేసుకున్న యువకుడు
కొమరం భీమ్ ఆసిఫాబాద్ జిల్లా లింగాపూర్ మండలం గుమ్నూర్ గ్రామంలో లాల్ దేవి, జల్కర్ దేవి అనే ఇద్దరు అమ్మాయిలను ప్రేమించి పెళ్లి చేసుకున్న… pic.twitter.com/Tbre507zTB
एक ही कार्ड में छपाए दोनों दुल्हनों के नाम
सूर्यदेव ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए. उन्होंने शादी का एक ही निमंत्रण पत्र छपवाया, जिसमें दोनों दुल्हनों के नाम शामिल थे. इस भव्य समारोह में परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. शादी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी.
तीनों के परिवारों ने जताई सहमति
शुरुआत में गांव के बुजुर्ग इस विवाह के लिए सहमत नहीं थे, लेकिन सूर्यदेव, लाल देवी और झलकारी देवी के अटूट प्रेम को देखते हुए उन्होंने अंततः इसे स्वीकार कर लिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने साथ रहने का फैसला किया और इसे आधिकारिक रूप से विवाह के रूप में अपनाने का निर्णय लिया.