Video: वाह क्या जुगाड़ है! सर्दी से बचने के लिए लड़के ने ईंट से बनाया हीटर

Viral Jugaad: सोशल मीडिया पर आए दिन अनौखे जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में युवक ने ईंटों का इस्तेमाल कर खुद का जुगाड़ू हीटर तैयार करता नजर आ रहा है. इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है और लोग इसे ठंड से बचने का अनोखा तरीका मान रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral Jugaad: सर्दियों के आगमन के साथ ही लोग खुद को ठंड से बचाने के नए-नए तरीके ढूंढते हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक युवक ने ईंटों का इस्तेमाल कर खुद का DIY (डू इट योरसेल्फ) हीटर तैयार किया है. इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है और लोग इसे ठंड से बचने का अनोखा तरीका मान रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @monuexplorer पर शेयर किया गया है, जहां यह "सस्ते और आसान हीटर" के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि, इस जुगाड़ू हीटर के साथ सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी जुड़ी हुई हैं, जिन्हें लेकर यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए चेतावनी दी है.

ईंट से बनाया रूम हीटर

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने एक ईंट पर तीन खांचे बनाए हैं, जिनमें उसने बाजार से खरीदे हुए हीटिंग एलिमेंट्स फिट किए हैं. इसके बाद, वह इन एलिमेंट्स को तारों से जोड़कर कमरे में लगे स्विच से कनेक्ट करता है. 

सुरक्षा को लेकर चिंताएं

इस DIY हीटर में कई खामियां भी देखने को मिलती हैं. सबसे प्रमुख खामी यह है कि युवक ने तारों को ठीक से इंसुलेट नहीं किया है. इससे करंट लगने का खतरा बढ़ सकता है और तारों के गर्म होने पर आग लगने का भी खतरा है. कई दर्शकों ने इसे "घातक उपकरण" करार दिया है और इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.

शॉर्ट सर्किट का खतरा

ईंट से बना यह हीटर जल्दी गर्म हो जाता है, जिससे तार भी गर्म हो सकते हैं. यदि तार अत्यधिक गर्म हो जाएं तो शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है, जिससे आग लगने जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. दर्शकों ने इस बात का भी जिक्र किया कि ईंट इतनी गर्म हो सकती है कि उसे छूना मुश्किल हो जाए. इसके कारण इसे अन्य वस्तुओं के पास रखना खतरनाक साबित हो सकता है.

यूजर्स के कमेंट

कुछ यूजर्स ने इस जुगाड़ की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे जोखिम भरा करार दिया है. कई लोगों ने सुझाव दिया है कि सस्ते और सुरक्षित बाजार में उपलब्ध हीटरों का उपयोग करना बेहतर विकल्प होगा. इस वीडियो को अब तक 8.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

calender
08 November 2024, 07:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो