Video: डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तानी बेटी; महिला का अनुठा दावा, कहा- 'मैं उनकी सगी औलाद हूं'
Donald Trump Pakistani Daughter: सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा करती है कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है. अम्मारा मज़हर अब्बास नाम की इस महिला ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप की "सगी औलाद" है.
Donald Trump Pakistani Daughter: एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा करती है कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है. महिला का कहना है कि वह ट्रंप की सगी औलाद है. इस कहानी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, और लोग तरह-तरह के मजाक और कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो में महिला ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी है. उसने कहा कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, जिसके चलते उसे पाकिस्तान भेजा गया. यह वीडियो 2018 में पहली बार सामने आया था और अब ट्रंप के राजनीतिक मैदान में वापसी के चलते फिर से चर्चा में है.
We Pakistanis are very fortunate to have Donald Trump's real daughter here with us. She can certainly pave the path of our progress and prosperity within no time 😂🙏 pic.twitter.com/0npraEcvoO
— ASLAM SHAHID (@iaslamshahid) November 7, 2024
महिला का अनोखा दावा
महिला ने खुद को अम्मारा मज़हर अब्बास के नाम से पहचानते हुए कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप की "सगी औलाद" है. उसने ट्रंप और अपनी मां, जिनका नाम लिवाना बताया गया है, के बीच के झगड़ों के बारे में भी जानकारी दी. अम्मारा ने कहा कि ट्रंप अक्सर उसकी मां को उसकी देखभाल न करने पर डांटते थे और इस वजह से उनके बीच विवाद होता था. अम्मारा ने यह भी कहा कि उसे याद है जब वह ट्रंप के घर पर क्रिसमस ट्री सजाया करती थी.
न्याय के लिए कोर्ट का सहारा
2018 में, अम्मारा ने लाहौर में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, ताकि वह अमेरिका लौट सके और अपने "पिता" से मिल सके. उसने कहा कि उसे ट्रंप की याद आती है और उसे अपने परिवार के साथ न्याय चाहिए.
सोशल मीडिया पर मीम्स
इस वीडियो के फिर से वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के मजाकिया कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कहा, "हम पाकिस्तानी बहुत भाग्यशाली हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की असली बेटी हमारे साथ है. वह निश्चित रूप से हमारी प्रगति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी." एक अन्य ने अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति का हवाला देते हुए व्यंग्य किया, "जब अर्थव्यवस्था इतनी खराब हो जाती है कि आप कुछ भी मानने को तैयार हो जाते हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'वो ट्रंप का बेटा है और ट्रंप उसका बाप.'