अरे भइया कहां! शराब के नशे में खंभे पर चढ़ गया शख्स, तारों के जाल को बनाया बिस्तर, वायरल Video देख लोगों की छूटी हंसी

Funny Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों आंध्र प्रदेश के एक गांव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब के नशे में एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है. इतना ही नहीं इसके बाद वो वहां बिजली के तारों के जाल को ही बिस्तर समझ वहां सो जाता है.

calender

Funny Viral News: आंध्र प्रदेश के एक गांव में ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया. नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी हरकतों से पूरे इलाके को परेशान कर दिया. शराब के नशे में वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेटकर लोगों की जान सांसत में डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को हैरानी के साथ-साथ हंसी भी आ रही है. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान किया बल्कि सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई. नशे की वजह से व्यक्ति ने अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल दी. 

मिली जानकारी के मुताबिक मांडू बाबू नाम का ये शख्स आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के पलाकोंडा मंडल में रहता है. मंगलवार को उसने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. मां ने इनकार कर दिया, जिससे गुस्से में आकर मांडू बाबू बिजली के खंभे पर चढ़ गया. उसकी मां को उसी दिन पेंशन मिली थी, लेकिन शराब के नशे में मांडू बाबू ने पैसे मांगकर दबाव बनाया. जब मां ने पैसे देने से मना किया, तो वह गुस्से में आकर खंभे पर चढ़ गया और बिजली के तारों पर लेट गया.

गांव वालों ने बंद करवाई बिजली सप्लाई

जब गांव वालों ने मांडू बाबू को तारों पर लेटा देखा, तो तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया गया. बिजली की आपूर्ति बंद करवाई गई ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. आधे घंटे तक वह तारों पर लेटा रहा.

बड़ी मशक्कत के बाद उतारा नीचे

इस दौरान उसके परिवार और गांव के लोग उसे नीचे आने के लिए कहते रहे, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण उसने किसी की बात नहीं सुनी. आखिरकार गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे खंभे से नीचे उतारा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आंध्र प्रदेश की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इसे देखकर चौंक रहे हैं और मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. First Updated : Wednesday, 01 January 2025