Father fights hyena: सोशल मीडिया पर कभी न कभी कोई हैरान कर देने वाली घटना वायरल हो ही जाती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पिता अपनी 9 साल की बेटी को बचाने के लिए एक लकड़बग्घे से भीड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस पिता की हिम्मत और साहस ने सभी को चौंका दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक किसान अकेले ही लकड़बग्घे से जूझते हुए दिखाई दे रहा है, जो उसकी बेटी पर हमला कर रहा था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इस पिता की बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
वीडियो में एक किसान अपनी 9 साल की बेटी को बचाने के लिए लकड़बग्घे से संघर्ष कर रहा है. वह न सिर्फ अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालता है, बल्कि उसे डर भी नहीं लगता. इस दृश्य में यह साफ देखा जा सकता है कि किसान लकड़बग्घे से भिड़ते हुए अपनी बेटी को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है, जब तक मदद नहीं आती.
इस कठिन संघर्ष के दौरान, एक व्यक्ति आता है और किसान को लकड़बग्घे से खींचकर बाहर निकालने में मदद करता है. फिर दूसरा व्यक्ति भी आकर लकड़बग्घे के पैर पकड़ता है, ताकि किसान को बचाया जा सके. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग इस पिता की साहसिकता की तारीफ करने लगे.
वीडियो को यूट्यूब पर "Bodi Bhai The Jungle Boy" नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे करीब 181,000 लोगों ने देखा है. इस वीडियो को 8.4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसके दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस दुनियां में मां-बाप से बड़ा योद्धा कोई नहीं," दूसरे यूजर ने लिखा, "इंसान लगातार जंगलों को काटकर घर बना रहे हैं, तो बताओ जंगली जानवर कहां जाएंगे? असल में जानवर इंसान के इलाके में नहीं, इंसान जानवरों के इलाके में जा रहे हैं." First Updated : Wednesday, 15 January 2025