Viral Video: पाकिस्तान में नाश्ते को लेकर वकीलों ने चलाई कुर्सियां, इंटरनेट पर लोगों ने लिए मजे
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान में वकीलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाश्ते के दौरान आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. कोर्ट के पास स्थित एक कैफेटेरिया में हुई इस मारपीट में कुर्सियां चलीं और कुछ लोग घायल हो गए. वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.

Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वकीलों का एक समूह नाश्ते के दौरान हिंसक झगड़े में उलझ जाता है. यह घटना कोर्ट के पास स्थित एक कैफेटेरिया में घटी, जहां कुछ लोग शांति से नाश्ता कर रहे थे, लेकिन अचानक वकीलों का एक दल उन पर हमला कर देता है. वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जिसमें कुछ लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं तो कुछ ने इसकी निंदा की है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वकीलों का एक समूह टेबल पर बैठते ही आपस में भिड़ जाता है. काले कोट पहने वकील अचानक आक्रामक हो जाते हैं और कुर्सियां उठाकर तीन व्यक्तियों पर हमला कर देते हैं. इस हिंसक झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है और बेहोश हो जाता है, जबकि दूसरे को वकील लगातार कुर्सियों से मारते रहते हैं. मौके पर मौजूद अन्य लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं, लेकिन तब तक स्थिति काफी बिगड़ चुकी होती है.
Kalesh b/w Lawyers-Client (Our Of Court Settlement in Pakistan)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 30, 2025
pic.twitter.com/TOibMAGikF
कचौड़ी के ऑर्डर से शुरू हुआ विवाद?
इस झगड़े की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि विवाद तब शुरू हुआ जब मुवक्किलों ने नाश्ते में कचौड़ी का ऑर्डर दिया और वकीलों को उनके साथ शामिल नहीं किया गया. इसी बात को लेकर माहौल गरम हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. हालांकि, इस दावे की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स और मीम्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “चाय प्रेमी होने के नाते, मैं इस घटना की निंदा करता हूं.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे देखने की इच्छा जताई. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस वीडियो को अब तक 30,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.