Video: अरे दादा सेम टू सेम! गौतम अडानी का हमशक्ल निकला चाट वाला
Gautam Adani duplicate: मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक चाट बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसकी वजह उसकी शक्ल है. दरअसल उसका चेहरा उद्योगपति गौतम अडानी से मिलता-जुलता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

Gautam Adani duplicate: मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक चाट बेचने वाले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी वजह उसकी चौंकाने वाली शक्ल-सूरत है, जो उद्योगपति गौतम अडानी से काफी हद तक मिलती-जुलती नजर आ रही है. यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी में पड़ गए और सोशल मीडिया पर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चाटवाले के सामने मोबाइल पर गौतम अडानी की तस्वीर दिखाता है और उसकी तुलना चाटवाले से करता है. इस दिलचस्प दृश्य ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और लोगों को चौंका दिया.
Gautam Adani is a billionaire, yet his own brother sells chaat near Andheri railway station—with no help from him.
— AnirudhSethi-Chart Surgeon (@CHARTISKING) March 20, 2025
Life can be strange… 💰🍲 #RealityCheck pic.twitter.com/RFJ6gIg5aW
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इसे एक्स पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा, "गौतम अडानी का भाई अंधेरी स्टेशन के पास चाट बेच रहा और उधर गौतम अडानी अरबपति बन गए. लेकिन भाई की कोई मदद नहीं की, दुखद." जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ, लोगों ने हंसी के इमोजी और मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ यूजर्स ने लिखा, "अडानी जी की सफलता की असली वजह इनकी चाट है!" वहीं, कुछ ने इसे मात्र एक संयोग करार दिया.
फैक्ट-चेकिंग में हुआ खुलासा
वीडियो की सच्चाई परखने के लिए एआई-पावर्ड फैक्ट-चेकिंग टूल ग्रोक का इस्तेमाल किया गया. जांच में पता चला कि यह चाटवाला वास्तव में अडानी परिवार से कोई संबंध नहीं रखता. यह सिर्फ एक संयोग था कि उसकी शक्ल उद्योगपति गौतम अडानी से मिलती-जुलती है. हालांकि, इस रोचक घटना ने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोरी.