Video: कॉलर पकड़ा, शर्ट फाड़ी...TDS कटने से नाराज शख्स ने बैंक मैनेजर से की मारपीट

अक्सर देखा गया है कि उम्र बढ़ने के साथ कुछ लोगों की सहनशीलता कम हो जाती है, और वे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं. गुजरात के अहमदाबाद में बैंक मैनेजर और कस्टमर के बीच FD से TDS कांटने को लेकर ऐसा क्लेश हुआ कि छुड़ाने वालो के भी पसीने छूट गए.

calender

गुजरात के अहमदाबाद की एक बैंक के ब्रांच मैनेजर और कस्टमर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में बैंक मैनेजर और कस्टर के बीच जमकर हाथापाई हो रही है. अपने बॉस को बचाने के लिए सभी कर्मचारी आ जाते हैं. कस्टमर का गुस्सा देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला अहमदाबाद के वस्त्रपुर स्थित यूनियन बैंककी प्रेमचंदनगर शाखा का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,जयमन रावल नाम का कस्टमर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर कटे हुए टीडीएस को लेकर नाराज था. वह अपनी इस समस्या को लेकर बैंक पहुंचा और बैंककर्मियों ने पूरा प्रोसेस समझाने की कोशिश की. लेकिन रावल इस बात से भड़क गया. 

रावल के गुस्से का आलम यह था कि उन्होंने शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह की शर्ट फाड़ दी और एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी शुभम जैन को थप्पड़ मारते हुए उनकी शर्ट भी फाड़ दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जयमन रावल बैंककर्मियों के साथ झूमा-झटकी कर रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और अन्य लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस में मामला दर्ज

घटना के बाद बैंककर्मियों ने पुलिस को बुलाया. वस्त्रपुर पुलिस ने जयमन रावल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और शारीरिक हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज की. पुलिस इंस्पेक्टर एल.एल. चावड़ा के अनुसार दी गई जानकार के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और सैकड़ों ने प्रतिक्रिया दी. लोग इस पर अलग-अलग राय दे रहे हैं. कुछ ने जयमन रावल के व्यवहार की आलोचना की, तो कुछ ने बैंकिंग प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए. First Updated : Sunday, 08 December 2024

Topics :