Video: मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने दिया किसानों को दर्द, मंदसौर की मंडी में बह गया लाखों का लहसुन

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लहसुन लेकर पहुंचे किसानों की फसल भीग गई. इससे किसान हताश और परेशान नजर आए. बता दें कि इस समय लहसुन के आसमान पर हैं.

calender

देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश देखने को मिली. बेमौसम बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. मध्य प्रदेश के मंदसौर, रतलाम और नीमच में बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई. मंदसौर की कृषि मंडी में लहसुन लेकर आए किसानों को अपनी फसल बचाना मुश्किल हो गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मंदसौर की मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी में से एक है, यहां देशभर से किसान अपना माल बेचने आते हैं.

पहले ही जारी की थी बारिश की चेतावनी

मौसम के बदले मिजाज को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में मावठे की बारिश होने और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की थी. इसके बावजूद किसान अपनी लहसुन की फसल लेकर मंडी पहुंचे.लेकिन मंडी में सुरक्षित स्थान नहीं होने के कारण किसानों ने लहसुन को खुले में ही रख दिया. इतने में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और इससे लहसुन पानी में बहने लगा. परेशान किसान लहसुन को बचाने की नाकाम कोशिश करने लगे. अचानक हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया एक्स पर @pantlp नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं तेज बारिश में लहसुन पत्तों की तरह बहता नजर आ रहा है. किसान अपनी फसल को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम नजर आई और लहसुन लगातार पानी में बहता रहा. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "बारिश के बाद मंदसौर मंडी में लहसुन की बर्बादी का यह वीडियो परेशान करने वाला है…मंडियों में व्यवस्थाएँ कितनी खराब हैं यह भी देखिए…"

बता दें कि इस समय लहसुन की कीमतें आसमान पर हैं. किसानों का कहना है कि करीब पांच साल बाद फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. लेकिन इस नुकसान ने किसानों के मनोबल को तोड़ दिया है. रतलाम जिले से आए किसान ने बताया कि उन्होंने सुबह-सुबह मंडी में लहसुन उतरवाया था और उम्मीद कर रहे थे कि व्यापारी आएंगे तो फसल के अच्छे दाम मिलेंगे. लेकिन बारिश के बाद जब फसल गीली हो गई तो इससे व्यापारियों ने भी मुंह मोड़ लिया और फसल को उचित दाम पर भी खरीदने से इनकार कर दिया.

क्या हैं लहसुन के दाम?

इस समय मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन के दाम 12,000 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 30,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं. दोपहर से पहले कई किसानों ने अच्छा दाम पाकर अपनी उपज बेच दी थी.लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने जैसे-तैसे अपने लहसुन को संभाला तो वहीं लगातार बारिश और ओलावृष्टि से लहसुन के खराब होने की जानकारी सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किसान अपनी लहसुन को जैसे-तैसे बारिश और ओलावृष्टि से बचाता नजर आ रहा है.

मंडी में व्यवस्थित व्यवस्था की कमी

किसान इस बात से नाराज हैं कि मंडी में माल को सुरक्षित रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इसकी वजह से उनकी मेहनत पानी में बह गई. मंडी के प्रभारी ने बताया कि हम मौसम के बदलाव के बारे में किसानों को लगातार सूचित कर रहे थे, लेकिन फिर भी वे अपनी उपज खुले में रख रहे थे.' व्यापारियों ने बारिश के बाद गीली फसल लेने से इंकार कर दिया, जिससे किसानों में निराशा का माहौल है. वे लहसुन के अच्छे दामों के बावजूद, मंडी में खड़ी फसल को लेकर चिंतित हैं. अब इन किसानों के लिए अपने माल को सही दाम पर बेचना मुश्किल हो गया है. First Updated : Saturday, 28 December 2024