ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 सोसाइटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छह साल के मासूम को महिला ने जोरदार थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो बना रही महिला को भी उसने चांटा मारा. अब यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि महिला ने इस दौरान खूब गाली गलौज भी की. लोगों ने आरोप लगाया कि महिला ने बच्चे के परिजनों के साथ भी हाथापाई की और उनको भी थप्पड़ मारे.
बच्चों के विवाद में आया महिला को गुस्सा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के बीच कैसे महिला छह साल के बच्चे थप्पड़ मार रही है. आसपास की महिलाओं ने किसी तरह पूरे विवाद को शांत कराया. यह पूरा मामला थाना बिसरख इलाके में सामने आया है. यहां खेलने के दौरान बच्चों का किसी बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद एक बच्चे की मां ने गुस्से में आकर 6 साल के बच्चे को चांटा मार दिया.
वीडियो बना रही महिला को भी मारा थप्पड़
वीडियो में महिला आगे यह कहते हुए नजर आ रही है कि, "जब भी मुझे वो अकेले दिखेगा, मैं उसे थप्पड़ मारूंगी". एक महिला घटना का वीडियो बनाने लगी और उसने महिला से पूछा, "हमें बताओ कि तुमने बच्चे को थप्पड़ क्यों मारा?" इसके बाद महिला ने रिकॉर्डिंग कर रही महिला को भी थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका फोन नीचे गिर गया.
एक अन्य वीडियो में महिला वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स के साथ गाली-गलोच करते हुए नजर आ रही है. जिस बच्चे को महिला ने थप्पड़ मारा था, उसके पिता ने पुलिस में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, "यह हादसा गौर सिटी 2 का है. यहां पर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जो बाद में दो माताओं के बीच विवाद में बदल गया. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसपर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा." First Updated : Thursday, 19 December 2024