Video: गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथ खाना बनाती थी नौकरानी, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक नौकरानी को अपने पेशाब से खाना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. परिवार के सदस्यों के लगातार बीमार पड़ने के बाद उन्होंने रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगाया, जिसमें नौकरानी को बर्तन में पेशाब करते और उसी बर्तन में आटा गूंथते हुए पकड़ा गया.
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक नौकरानी को अपने पेशाब से खाना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रीना नाम की इस नौकरानी को रसोई में एक बर्तन में पेशाब करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके से सामने आई यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.
लागातर बीमार हो रहे थे घर के सदस्य
घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के सदस्य लगातार बीमार पड़ने लगे. हालांकि शुरूआत में उन्हें पता नहीं चल सका कि वे बीमार क्यों पड़ रहे हैं. शक होने पर उन्होंने रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगाने और वीडियो रिकॉर्ड करने का फैसला किया.
Ghaziabad:
— Tarun 🚩🇮🇳 (@fptarun) October 16, 2024
Maid used to mix urine in food, entire family's liver failed
The accused woman used to cook food in the house for 8 years
After everyone in the family fell ill, the secret of the disgusting act was revealed through CCTV rec.
Accused arrested. pic.twitter.com/gNl1qRP155
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
रिकॉर्ड हुए वीडियो में रीना पहले बालकनी का दरवाजा बंद करती है. उसके बाद किचन में एक बर्तन में पेशाब करती नजर आईं और फिर उसी बर्तन में आटा गूंथने लगती है. नौकरानी रीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
8 सालों से घर पर कर रही थी काम
पीड़ित परिवार ने शिकायत में नौकरानी पर आरोप लगाते हुए बतायै कि वो 8 सालों से उनके घर पर काम कर रही है और बहुत पहले से ही ये घिनौना काम कर रही है. परिवार ने शिकायत में बताया कि कुछ महीनों से परिवार के लोगों को लिवर संबंधित बीमारी हो रही थी. डॉक्टर को दिखाने के बाद भी उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली. शक होने पर उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जिसके बाद इस घिनौनी हरकत का खुलासा हुआ.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिवार की शिकायत पर गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाने में आरोपी रीना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 272 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी रीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.