Video: हद है! ट्रेन में सिरफिरे ने महिला को जिंदा जला डाला, दूर से ही हैवानियत देखते रहे लोग
Subway Fire Incident: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक महिला को सब-वे ट्रेन में जिंदा जला दिया गया. यह वारदात तब हुई जब महिला ट्रेन में सो रही थी. पुलिस ने इसे अब तक के सबसे भयावह अपराधों में से एक बताया है.
Subway Fire Incident: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार, 22 दिसंबर 2024 की सुबह, न्यूयॉर्क के एक सब-वे ट्रेन में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. यह वारदात तब हुई जब महिला ट्रेन में सो रही थी. पुलिस ने इस घटना को "अब तक के सबसे भयावह अपराधों" में से एक करार दिया है.
इस घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात ने समाज में बढ़ती हिंसा और असंवेदनशीलता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे समाज के लिए शर्मनाक बताया और पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Disturbing Incident: Woman Set on Fire by Attacker on NYC Subway, Police Officer Seen Waiting for Backup
— Sneha Mordani (@snehamordani) December 23, 2024
🔵Shocking footage from a New York City subway shows a woman sleeping peacefully, only to be suddenly set on fire by an attacker.
🔵As the flames engulfed her, the… pic.twitter.com/WCzT17mdIE
दिनदहाड़े सामने आया हैवानियत का मामला
'न्यूयॉर्क पोस्ट' के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी, जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी. ट्रेन के आखिरी डिब्बे में सो रही महिला के पास एक व्यक्ति पहुंचा और उसने महिला के कपड़ों में आग लगा दी. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की कमिश्नर जेसिका टीस ने कहा, "हमलावर ने बड़े शांत तरीके से महिला के पास जाकर उसके कपड़ों में आग लगा दी. कुछ ही सेकंड में महिला बुरी तरह जलने लगी."
आग की लपटों में घिरी महिला
स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर गश्त कर रहे कर्मचारियों ने जब डिब्बे से धुआं उठता देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि महिला आग की लपटों में घिरी हुई थी और एक युवक पास ही खड़ा था. कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
NEW: The man suspected of lighting a woman on fire on a New York City subway has been identified as Sebastian Zapeta.
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 22, 2024
The man apparently sat on a bench and watched his victim burn.
Police, who clearly had no clue what was going on, reportedly told the man who is believed to… pic.twitter.com/dxYibgfncJ
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध को ट्रेन के बाहर प्लेटफॉर्म की एक बेंच पर बैठा पाया गया. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के जोसेफ गुलोटा के मुताबिक, आरोपी की पहचान ग्वाटेमाला के एक प्रवासी के रूप में हुई है, जो 2018 में अमेरिका आया था.
मेयर ने जताई नाराजगी
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ऐसे घृणित व्यवहार का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. हम हिंसक अपराधों के सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेरी प्रार्थना पीड़ित परिवार के साथ है."