मॉल पहुंचा बंदर, महिला की चप्पल लेकर हो गया छू मंतर, वायरल Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Monkey in mall: झांसी के सिटी कार्ट मॉल में एक बंदर ने हंगामा मचा दिया. उसने दुकानदारों और ग्राहकों को परेशान करते हुए एक महिला की चप्पल छीन ली. महिला डर के मारे चिल्लाई, लेकिन बंदर फुर्ती से भागता रहा. दुकानदारों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह सभी को चकमा देता रहा. इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Monkey in mall: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मॉल में खरीदारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. एक बंदर ने सिटी कार्ट मॉल में घुसकर ऐसा हंगामा मचाया कि दुकानदारों और ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर की शरारतें और लोगों की प्रतिक्रियाएं कैद हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि बंदर न सिर्फ दुकानों में घुसा, बल्कि एक महिला पर चढ़कर उसकी चप्पल छीनकर भाग गया. इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोग इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
Chaos at City Kart Mall in Jhansi! 🚨
— Backchod Indian (@IndianBackchod) January 11, 2025
A #monkey attacked a woman and ran off with her shoe. #UttarPradesh continues to see bizarre monkey antics. pic.twitter.com/Y3fs0N71TA
मॉल में बंदर का हंगामा
मॉल में घूम रहे इस बंदर ने दुकानदारों और ग्राहकों को हैरान कर दिया. सबसे बड़ा हंगामा तब हुआ जब उसने एक महिला पर हमला कर दिया. वीडियो में दिखता है कि बंदर महिला के सिर पर चढ़ गया, उसके कपड़े खींचने लगा और फिर उसकी चप्पल छीनकर भाग गया. महिला ने डर के मारे मदद के लिए चिल्लाते हुए कहा, "इसने मुझे काट लिया!"
दुकानदारों की कोशिशें नाकाम
बंदर को भगाने के लिए दुकानदारों ने केले से लेकर कंबल तक का सहारा लिया. कुछ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो कुछ उसकी फुर्ती के आगे हार मान गए. बंदर ने मॉल में मौजूद डिस्प्ले रैक और कपड़ों के बीच छलांग लगाते हुए अपनी हरकतें जारी रखीं.
अफरा-तफरी का माहौल
मॉल, जो आमतौर पर खरीदारी के लिए जाना जाता है, कुछ देर के लिए बंदर की वजह से पूरी तरह से हंगामे का केंद्र बन गया. कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, जबकि कुछ इस मजेदार दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने में व्यस्त थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना के वीडियो को एक्स पर @IndianBackchod नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया. कई यूजर्स ने इस घटना को बेहद मजेदार बताया, तो कुछ ने महिला के लिए चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा, "यह बंदर तो असली 'मॉल किंग' है!" जबकि दूसरे ने कहा, "मॉल में पार्कोर करता बंदर - एंटरटेनमेंट का नया लेवल."
मॉल प्रशासन की चुप्पी
अब तक मॉल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. यह सवाल बना हुआ है कि बंदर बिना रोक-टोक मॉल के अंदर कैसे पहुंचा और इसे कैसे नियंत्रित किया जाएगा.