Video: दिल्ली मेट्रो का वीडियो हुआ वायरल, महिला कोच में पुरुषों का हुआ ये हाल

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी मेट्रो स्टेशन पर पुरुषों को महिला कोच से बाहर निकाल रही हैं और उन पर शारीरिक बल का प्रयोग कर रही हैं. घटना के बाद कई लोग पुलिस के इस व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कुछ इसे उचित कदम बता रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कोच में यात्रा कर रहे पुरुषों को पुलिस द्वारा जबरन उतारा गया. वीडियो में देखा पुलिसकर्मियों को पुरुष यात्रियों को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी हुई है. जिस वजह से कई पुरुष यात्री महिला कोच में सफर करते नजर आ रहे है. 

पुरुषों को महिला कोच से उतारा गया  

वीडियो में दिखाया गया है कि पुरुष यात्री महिला कोच में सफर कर रहे थे. इसके बाद महिला पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर पुरुषों को बाहर निकाला. पुलिसकर्मियों ने न केवल पुरुषों को उतारा बल्कि उन्हें थप्पड़ भी मारे. 

नेटिजन्स कर रहे रिएक्ट

वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों ने पुलिस और महिला यात्रियों के आक्रामक व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, "पुरुषों को महिला कोच से दूर रहना चाहिए, लेकिन पुलिस का ऐसा व्यवहार सही नहीं है." जबकि दूसरे ने कहा, "यह तरीका सही नहीं है, पुलिस को अधिक गरिमापूर्ण तरीके से काम करना चाहिए."

महिला सुरक्षा पर उठे सवाल 

इस घटना ने मेट्रो में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है. हालांकि दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के लिए कई उपाय किए हैं, लेकिन इस वीडियो से पता चलता है कि और भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है. फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

calender
20 October 2024, 08:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो