क्या डॉलर वाले ताऊ को आपने देखा जल्दी देखिए, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई धूम

अमेरिकी डॉलर के नोट पर छपे बेंजामिन फ़्रैंकलिन की तस्वीर से मिलता-जुलता एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @usa_aala__jaat420 अकाउंट से शेयर किया गया था. इसे अब तक करीब 70 लाख लोगों ने देखा है और 3 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं.

calender

अमेरिकी डॉलर के नोटों पर विभिन्न महानुभावों की तस्वीरें होती हैं, जैसे 1 डॉलर पर जॉर्ज वॉशिंगटन, 10 डॉलर पर अलेक्ज़ेंडर हैमिल्टन, 20 डॉलर पर एंड्र्यू जैक्सन, 50 डॉलर पर यूलिसिस एस ग्रांट और 100 डॉलर पर बेंजामिन फ़्रैंकलिन की तस्वीर है. हाल ही में, 100 डॉलर के नोट पर छपे बेंजामिन फ़्रैंकलिन की तस्वीर से मिलता-जुलता एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बेंजामिन फ़्रैंकलिन के चेहरे से मेल खा रहा ताऊ का चेहरा 

इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कैमरा में बेंजामिन फ़्रैंकलिन की तरह दिखने वाले शख्स के चेहरे को दिखाता है और कहता है, "राम-राम भाइयों, ये लो आज मिल गया ये डॉलर वाला ताऊ, बहुत मुस्कुरा रहा है बिल्कुल सेम टू सेम है." इसके बाद वह शख्स कैमरा को जूम करके उस आदमी के चेहरे को साफ-साफ दिखाता है, जो वाकई में बेंजामिन फ़्रैंकलिन के चेहरे से मेल खा रहा था. 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @usa_aala__jaat420 अकाउंट से शेयर किया गया था. इसे अब तक करीब 70 लाख लोगों ने देखा है और 3 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा, "कब से खोज रहे थे भाई इस ताऊ को." दूसरे ने कहा, "इसे इंडिया लेकर आ भाई, इसे भी डॉलर बना देंगे." वहीं एक और यूजर ने टिप्पणी की, "ये तो अंग्रेज नहीं लगता." कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस व्यक्ति के चेहरे की समानता को लेकर मजेदार कमेंट्स किए हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

First Updated : Monday, 13 January 2025

Topics :